इन दिनों फिल्म ‘सूई धागा’ की शूटिंग समाप्त करने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ लंदन में छुट्टियां मनाने गए थे। जहां से वरुण व नताशा शनिवार रात इंडिया वापस लौटे हैं। हालांकि समय-समय पर वरुण व नताशा के बीच रिश्ता टूटने की खबरें आती रहती हैं, लेकिन यह दोनों अपने रिश्ते को लेकर बहुत ज्यादा प्राइवेट रहे हैं। लेकिन अक्सर अपनी लव जीवन पर चुप रहने वाले वरुण ने पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कई पब्लिक इवेंट में तो वरुण व नताशा साथ दिखते रहे हैं, लेकिन यूं सोशल मीडिया पर वरुण ने पहली बार अपना प्यार जताया है।
शनिवार रात को मुंबई एयरपोर्ट पर यह जोड़ी साथ बाहर निकलते नजर आई। जहां वरुण धवन एयरपोर्ट पर कूल लुक में नजर आ आए, वहीं नताशा दलाल ब्लैक पैंट के साथ ब्लू डेनिम जैकेट व वाइट टॉप में दिखीं। वरुण धवन ने रविवार को पहली बार सोशल मीडिया पर नताशा के साथ की फोटो शेयर की है। इस फोटो में दोनों बहुत ही कूल नजर आ रहे हैं। इनकी यह फोटो लंदन हॉलीडे की है। इस फोटो में भी दोनों ने काले चश्में के साथ ही वाइट कलर की टी-शर्ट पहन रखी है। वरुण धवन ने कुछ घंटों पहले ही इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वरुण व नताशा का यह अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। समाचार लिखे जाने तक कुछ घंटों में ही इस फोटो को 2 लाख 33 हजार से भी ज्यादा लोगों लाइक कर चुके हैं।
बता दें, हॉलीडे से लौटते ही वरुण धवन इंस्टाग्राम स्टोरी के तौर पर भी कई अपडेट दिए हैं। वह वेकेशन के बाद अब तुरंत अपनी फिल्म ‘सुई धागा’ के प्रमोशन में लगने जा रहे हैं। फिल्म ‘सुई-धागा’ का ट्रेलर अगस्त में रिलीज किया जाएगा व यह फिल्म इसी वर्ष 28 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ अनुष्का शर्मा ही नजर आने वाली हैं।
साथ ही की फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग में भी व्यस्त होने वाले हैं। जिसका कुछ भाग वह पहले ही शूट कर चुके हैं।