Saturday , November 23 2024

जल्‍द ही रिलीज होगी ये धमाकेदार फिल्म

 की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है फिल्‍म का पोस्‍ट प्रोडक्‍शन मुंबई में किया जा रह है इसकी जानकारी फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दी

Image result for संजीव मिश्रा की 'बद्रीनाथ' की शूटिंग हुई

उन्‍होंने बताया कि ‘बद्रीनाथ’ संजीव मिश्रा का ड्रीम प्रोजेक्‍ट था, जिसको गुजरात के संजान स्‍टूडियों में शूट किया गया है फिल्‍म में उनके साथ भोजपुरी इंडस्‍ट्री की फिटनेस क्‍वीन गार्गी पंडित नजर आ रही हैं इसके अतिरिक्त चांदनी सिंह भी नजर आएंगी, जिसके साथ संजीव मिश्रा का फोटो वायरल हो चुका है वहीं, अंजना सिंह  ऋतु‍ सिंह, संजय पांडेय, महेश आचार्य, अनूप अरोरा, मेहनाज, स्वेता वर्मा भी फिल्‍म में संजीव मिश्रा के साथ नजर आएंगी फिल्‍म को धीरू यादव यादव ने निर्देशित किया है, जो इंडस्‍ट्री के बहुत ज्यादा अनुभवी निर्देशक हैं

जल्‍द ही रिलीज होगी फिल्म
वहीं, फिल्‍म को लेकर धीरू यादव का कहना है कि फिल्‍म ‘बद्रीनाथ’ को युवाओं का रेस्पॉन्स खूब मिलेगा, क्‍योंकि इसके डायलॉग, एक्‍शन  गाने बहुत ज्यादा खूबसूरत हैं हमने इसके लिए सेट पर जमकर पसीना बहाया है  अब उसके फल को समाने लाने का समय आ गया है, जिसके लिए हमने जमकर कार्य किया है फिल्‍म को हम जल्‍द ही रिलीज करेंगे फिल्हालहम फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में कंसंट्रेट कर रहे हैं वहीं, क्षमता स्‍टार संजीव मिश्रा ने बोला कि यह फिल्‍म मेरे दिल के करीब है, इसलिए भी मेरे लिए खास है फिल्‍म की कहानी जितनी खूबसूरत है धीरू यादव ने उसे उसी खूबसूरती से कैमरे में कैद किया है उनके साथ कार्य करने में मजा भी खूब आया है

बता दें कि फिल्‍म ‘बद्रीनाथ’ को सुभ्रांश राय  जुगल किशोर महेश्‍वरी श्री मारुति इंटरटेमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं इसके डायरेक्‍टर धीरू यादव हैं  प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं फिल्‍म की कहानी, स्‍क्रीनप्‍ले  डायलॉग मनोज राय  धीरू यादव ने लिखी है लिरिक्‍स आर आर पंकज  जाहिद खान ने लिखी है म्‍यूजिक डायरेक्‍टर आर आर पंकज हैं, जबकि लाइन प्रोड्यूसर संतोष कुमार झा, कोरियोग्राफर रिकी गुप्‍ता और महेश आचार्य, एसोसिएट डायरेक्‍टर आलोक सिंह, प्रोडक्‍शन कंट्रोलर रामा, आर्ट डायरेक्‍टर अवधेश राय, डीओपी गोपी  एडिटर नागेंद्र यादव हैं

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin