नई दिल्ली। कोल्ड ड्रिंक्स और फूड सेक्टर की दिग्गज कंपनी पेप्सीको की सीईओ इंदिरा नूई इस साल अक्टबूर में अपना पद छोड़ देंगी. 12 साल बाद वह कंपनी के शीर्ष पद से इस्तीफा देंगी. उन्हें कॉर्पोरेट सेक्टर में महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के तौर पर देखा जाता रहा है. 62 वर्षीय इंदिरा नूई 3 अक्बूटर को सीईओ का पद छोड़ देंगी. कंपनी की कमान अब रैमॉन लगुआर्ता के हाथ होगी. अक्टूबर से वह इंदिरा नूई की जगह लेंगे. रैमॉन अभी तक कंपनी में प्रेजिडेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. पिछले साल ही उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी. पेप्सीको के इतिहास में इंदिरा नूई पहली महिला सीईओ हैं.
इंदिरा नूई ने कहा मुझे गर्व है
नूई ने एक बयान जारी कर कहा, ‘पेप्सीको का नेतृत्व करना मेरे जीवन में सबसे बड़ा सम्मान रहा है. 12 साल तक कंपनी, शेयरहोल्डर्स और सभी संबंधित पक्षों के हितों में काम करने का मुझे गर्व है.’ इंदिरा नूई के नेतृत्व में पेप्सीको ने कई बड़े बदलाव देखे. यहां तक कि पेप्सीको में हुए तमाम प्रयोगों का श्रेय उन्हें ही दिया जाता रहा है.
After 12 years as CEO, Indra K. Nooyi will step down on Oct 3, 2018: PepsiCo pic.twitter.com/hz5Ddd2e4Y
— ANI (@ANI) August 6, 2018
सर्वसम्मति से चुने गए रैमॉन
बोर्ड के सदस्यों ने सर्वसम्मति से 54 वर्षीय रैमॉन लगुआर्ता को नए सीईओ के तौर पर चुना है. इंदिरा नूई का कार्यकाल 3 अक्टूबर को खत्म होगा. इंदिरा को पेप्सी में 24 साल हो चुके हैं. हालांकि, सिर्फ 12 साल से वह सीईओ के तौर पर काम कर रही थीं. हाालंकि, 2019 तक वह कंपनी में बतौर चेयरमैन पद पर बनी रहेंगी. इस दौरान पर होने वाले बदलाव को नजदीक से देखेंगी.
नूई ने जारी किया बयान
इंदिरा नूई ने एक बयान में कहा पेप्सीको को लीड करना बेहद सम्मान की बात है और मेरी जिन्दगी के लिए सबसे अहम भी है. पिछले 12 साल में हमने जो भी किया उस पर गर्व होता है. पिछले 12 साल में न सिर्फ शेयरधारकों बल्कि कंपनी के हर एक स्टेकहोल्डर के हित में काम करते हुए अपनी सेवाएं दीं.
नूई ने की रैमॉन की तारीफ
इंदिरा नूई के मुताबिक, रैमॉन लगुआर्ता इस पद के लिए बिल्कुल उपयुक्त व्यक्ति हैं. वह बेहद शानदार एक्जिक्यूटिव हैं और कारोबार को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में उनका बड़ा योगदान रहा है. उनमें ग्राहकों की पंसद की सही पहचान करने की क्षमता है. साथ ही मार्केट ट्रेंड की भी समक्ष है. रैमॉन पिछले कई वर्षों से कंपनी का एक अहम हिस्सा रहे हैं. नूई ने कहा मुझे पूरा भरोसा है वह पेप्सीको को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे.