Friday , April 4 2025

मायावती का नया दांव- आर्थिक आधार पर गरीब मुसलमानों के लिए मांगा आरक्षण

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एससी/एसटी विधेयक में संशोधन का स्वागत करते हुए एक नया मुद्दा उठाया है. उन्होंने आर्थिक आधार पर अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिए जाने की मांग की है. साथ ही कहा है कि गरीब मुसलमानों को अलग से आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए.

लोकसभा से पास अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति संशोधन विधेयक का मायावती ने स्वागत किया. साथ ही राज्यसभा से इस संशोधन के पास होने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि दलितों ने जो भारत बंद बुलाया था, यह उसका असर है. मायावती ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी इसका श्रेय दिया.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin