Thursday , November 21 2024

राजधानी का बटलर पैलेस बनेगा हेरिटेज गेस्ट हाउस, सुंदरीकरण कर अब पर्यटकों पर फोकस

लखनऊ। बटलर पैलेस जल्द ही देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए हेरिटेज जोन में तब्दील होगा। बटलर पैलेस झील का सुंदरीकरण कर इसे पर्यटकों के लायक बनाया जाएगा। प्रशासन ने अब तक इसे शत्रु संपत्ति की श्रेणी में रखा है। बटलर पैलेस को हेरिटेज गेस्ट हाउस में तब्दील करने को लेकर दस अगस्त को बैठक होने जा रही है, जिसमें इस पर मुहर लग सकती है। बटलर पैलेस की नींव 1915 सीई डिप्टी कमिश्नर बने हरकोर्ट बटलर ने रखी थी। राजा महमूदाबाद के चले जाने के बाद प्रशासन ने इसे अपने कब्जे में लेते हुए शुत्र संपत्ति में शामिल कर लिया। प्रसिद्ध वास्तुकार सरदार हीरा सिंह ने इस भव्य इमारत को डिजाइन किया था। प्रशासन ने बीच-बीच में इसका जीर्णोद्धार कराया, लेकिन देखरेख के अभाव में बदहाल होता गया। दरअसल, बीते दिनों लखनऊ विकास प्राधिकरण ने दावा किया था कि बटलर पैलेस उनकी संपत्ति है।

यह जमीन राजा महमूदाबाद के वंशजों को लीज पर दी। यह नजूल की जमीन है, इसलिए उसके कब्जे में दी जाए। एक प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि हेरिटेज गेस्ट हाउस बनाने से ही पैलेस को बचाया जा सकता है। माना जा रहा है कि बटलर पैलेस के भविष्य को लेकर प्रशासन, एलडीए और पर्यटन विभाग की होने वाली बैठक में इस पर मुहर लग सकती है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin