बता दें कि पूजा बनर्जी पिछले कई दिनों से टीवी की संसार से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती है व अक्सर अपनी हॉट फोटोज़ शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती है।
अब हाल ही में पूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की सुपरहिट फिल्म ‘मोहरा’ के पॉपुलर गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस कर रही है। वीडियो में पूजा ने लाल कलर की साड़ी पहनी हुई हैं जिसमें वह बेहद ही ग्लैमरस व सेक्सी अंदाज़ में नजर आ रही है।
ख़ास बात यह है कि पूजा बनर्जी का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए पूजा ने कैप्शन में लिखा कि “जब आप बहुत बोर व थके हुए हों तो लेट नाईट शूट के दौरान खुद को जगाने के लिए कुछ पागलपांति कर लो”। जैसे ही पूजा ने यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया वैसे ही पूजा के डांस की जमकर तारीफ हो होने लगी।
बता दें कि पूजा को टीवी शो ‘महादेव’ में पार्वती के भूमिका से बहुत ज्यादा सफलता हासिल हुई इस शो में उन्हें बहुत ज्यादा पसंद किया गया। इसके अतिरिक्त पूजा कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं लेकिन वह पिछले कुछ दिनों से छोटे पर्दे से दूर है।