Friday , November 22 2024

राज्यसभा उपसभापति चुनाव: बीके हरिप्रसाद हारे तो खुल जाएगी विपक्षी एकता की पोल

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा उपसभापति का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता का सबसे बड़ा टेस्ट माना जा रहा है. इस पद के लिए एनडीए से जेडीयू के हरिवंश नारायण सिंह उम्मीदवार हैं, वहीं, विपक्ष की ओेर से कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद मैदान में हैं.

राज्यसभा में सत्ताधारी एनडीए बहुमत के आंकड़े से दूर है जबकि विपक्ष के सभी दलों को मिलाकर बहुमत के लिए पर्याप्त सीटें हो रही हैं. बावजूद इसके बीके हरिप्रसाद हारते हैं तो मोदी के खिलाफ बनी कथित विपक्षी एकता की पोल खुल जाएगी.

बता दें कि हाल ही में सेवानिवृत्त हुए उपसभापति पी जे कुरियन का कार्यकाल पिछले महीने यानी जुलाई में समाप्त हो गया था. 245 सदस्यीय राज्यसभा में इस समय 244 सदस्य हैं जबकि 1 सीट खाली है. मौजूदा 244 सदस्यीय उच्च सदन में उपसभापति चुनाव को जीतने के लिए 123 मतों की जरूरत होगी. ऐसे में एनडीए और यूपीए दोनों पक्ष बहुमत के आंकड़े से दूर हैं.

सत्ताधारी एनडीए के राज्यसभा में 100 सांसद हैं. इनमें बीजेपी के 73 , शिवसेना के 3, बोडो पीपुल्स फ्रंट के पास 1, जेडीयू के 6,  आरपीआई (ए) के 1, शिरोमणि अकाली दल के 3, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के 1, नामांकित सदस्य 4, 3 अन्य और निर्दलीय 6 सदस्य शामिल हैं.

विपक्ष के सभी दलों की संख्या को देखते हैं तो ये आंकड़ा 144 पहुंचता है. इनमें कांग्रेस के 50,  बीएसपी के 4, टीएमसी के 13, सीपीआई के 2, सीपीएम के 5, डीएमके के 4, इंडियन मुस्लिम लीग के 1, जेडीएस के 1, केरल कांग्रेस के 1, एनसीपी के 4, आरजेडी के 5, एसपी के 13, टीडीपी के 6, एआईएडीएमके के 13, बीजू जनता दल के 9, इंडियन नेशनल लोकदल के 1, पीडीपी के 2, टीआरएस के 6, वाईएसआर कांग्रेस के 2 और आम आदमी पार्टी के 3 सदस्य शामिल हैं.

दरअसल कांग्रेस ने बीके हरिप्रसाद को मैदान में उतारकर विपक्ष की एकता का लिटमस टेस्ट करना चाहा है. इस चुनाव के बाद विपक्ष की तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन-कौन से दल पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस के साथ खड़े रहते हैं और कौन से नहीं.

इस मामले में एनडीए और यूपीए दोनों पक्षों की ओर से जोड़तोड़ शुरू हो गई है. एनडीए अपना कुनबा संभालने के साथ-साथ विपक्ष के दलों से भी समर्थन जुटाने में लगा है. अभी तक एनडीए से जुड़े सभी सहयोगी दल हरिवंश सिंह के समर्थन में पूरी मुस्तैदी से खड़े हैं. इसके अलावा एनडीए विपक्ष की एकता में सेंध लगाने में भी कामयाब होता दिख रहा है.

सत्तापक्ष की तुलना में विपक्ष ताकतकर है, लेकिन सभी दल कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में खड़े होते नहीं दिख रहे. टीडीपी ने कांग्रेस को समर्थन करने का ऐलान कर दिया है. लेकिन केसीआर की पार्टी टीआरएस और नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी के लिए कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करना मुश्किल नजर आ रहा है. इसी तरह से एआईएडीएमके का भी कांग्रेस के साथ आना मुश्किल है.

आम आदमी पार्टी के तीन राज्यसभा सदस्य हैं. पार्टी नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि उपसभापति चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को समर्थन के लिए हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से बात करनी चाहिए, क्योंकि उन्हें ही इसपर फैसला करना है.

हालांकि कांग्रेस ने भी विपक्ष दलों से समर्थन के लिए बातचीत शुरू कर दी है. बीके हरिप्रसाद खुद और कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद से लेकर अशोक गहलोत तक विपक्ष दलों से समर्थन जुटाने में लगे हैं. बावजूद इसके बीजेडी, टीआरएस जैसे दल एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं.

विपक्षी दलों में इस तरह सेंध लगती रही तो कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद का जीत पाना काफी मुश्किल हो जाएगा. बीके हरिप्रसाद की हार के साथ विपक्षी एकता की जो बात लगातार की जा रही है, उसकी भी पोल खुल जाएगी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin