Saturday , May 18 2024

बारिश के मौसम में भूलकर भी न खाएं पालक और दही

मानसून की बारिश चिलचिलाती गर्मी से तो राहत दे देती हैं, लेकिन कई बीमारियां भी साथ लेकर आती है। मानसून के मौसम में अगर ठीक तरह से खाने-पीने का ध्यान नहीं रखा गया तो आपको कई सारी बीमारियां हो सकती हैं। जी हां, बारिश के मौसम में खान-पीने में बरती गई थोड़ी सी लापरवाही आपको बीमार कर सकती है।

Image result for पालक दही

बारिश में सिर्फ भीगने से ही व्यक्ति बीमार नहीं पड़ता बल्कि गलत खान-पान के कारण भी व्यक्ति बीमार पड़ जाता है।

अगर मानसून के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो आप बीमारियों से बच सकते हैं। इन चीजों को खाने से बचें-

पालक

हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे- पालक , पत्तागोभी आदि में इन दिनों ज्यादा बैक्टीरिया पनपने के चांसेस होते हैं।

दही और छाछ

बारिश में दही और छाछ के सेवन से बचना चाहिए। मानसून के मौसम में इस तरह के डेयरी प्रोडक्ट्स में बैक्टीरिया की संख्या ज्यादा हो जाती है। इस मौसम में दूध हमेशा उबालकर पिएं।

मछली और सी फूड्स

बारिश में मछली और सी फूड्स नहीं खाने चाहिए। अंडे वाली मछली खाने से फूड प्वाइजनिंग के चांसेस ज्यादा होते हैं।

पकौड़े

ज्यादातर लोगों को बारिश में गरमा-गर्म पकौड़े खाने का मन करता है लेकिन इस मौसम में पकौड़े भी संभलकर खाने चाहिए। तला-भुना खाने से वात का खतरा बढ़ जाता है। बाहर का खाना खाने से बचें।

इन बातों का रखें ख्याल

  • बारिश के मौसम में पानी उबालकर पिएं।
  • कोशिश करें कि मानसून में बासी खाना न खाएं।
  • ज्यादा देर के कटे और रखे फल या सलाद का सेवन न करें।
  • खाने की हर चीज को ढककर रखें
  • खुला रखा खाना खाने से बचें।
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin