Saturday , April 27 2024

डिम्पल यादव संभालेगी कन्नौज के प्रचार-प्रसार की कमान, अखिलेश लड़ेंगे चुनाव

कानपुर। कानपुर-बुंदेलखंड की कन्नौज लोक सभा सीट पर कई दशक समाजवादियों का कब्ज़ा रहा है. लेकिन बीजेपी इस सीट को हासिल कर सपा पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना चाहती है. यह बात और भी दिलचस्प हो जाती है जब कन्नौज लोकसभा सीट से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हों. बीते 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद डिम्पल यादव ने वहां जीत दर्ज की थी. कहा जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव डिम्पल यादव नहीं लड़ेगी और वो कन्नौज का प्रचार प्रसार का काम देखेंगी.

उत्तर प्रदेश का जिला कन्नौज जहां इत्र की खुश्बू वहां के वातावरण में महसूस की जा सकती है. कन्नौज हमेशा से समाजवादियों के दिल में बसता रहा है. वर्तमान में अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव कन्नौज से सांसद हैं. वहीं बीजेपी हर हाल में कन्नौज की सीट जीतना चाहती है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बहुत ही जल्द कन्नौज के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र और रणनीति से अवगत कराने के लिए वहा का दौरा भी करने वाले हैं.

2014 के लोकसभा चुनाव में कानपुर बुंदेलखंड की 10 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 09 सीटों पर भगवा लहराया था. लेकिन बीजेपी कन्नौज की सीट पर भगवा लहराने में कामयाब नहीं हो सकी थी. डिम्पल यादव ने कन्नौज से सपा की यह सीट बचा ली थी.

2017 में हुए विधानसभा चुनाव में आए परिणाम के बाद एक बार बीजेपी के अन्दर इस बात की आस फिर से जगी है कि कन्नौज की लोक सभा सीट जीती जा सकती है. इसके पीछे वजह ये है कि कन्नौज की तीन विधानसभा सीटों में से दो सीटों पर बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. कन्नौज की सदर विधानसभा से सपा के अनिल दोहरे ने जीत हासिल की थी ,छिबरामाऊ से बीजेपी की अर्चना पाण्डेय और तिर्वा विधानसभा से बीजेपी के कैलाश राजपूत ने जीत हासिल की थी. बीजेपी में इसी बात को लेकर उत्साह है कि वो कन्नौज लोकसभा सीट को भी जीत सकते हैं. सपाईयों के इस गढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जनसभा कर सकते हैं, कन्नौज की जनता को अपने पक्ष में करने के पूरे प्रयास बीजेपी की तरफ से किए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव की शुरुआत कन्नौज से साईकिल यात्रा निकाल कर करने वाले हैं. कन्नौज डिम्पल यादव का संसदीय क्षेत्र है. 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार का कार्य डिम्पल यादव ही देखेंगी. इसके साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि डिम्पल यादव किसी जनसभा को संबोधित नहीं करेंगी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin