Friday , November 22 2024

शेयर बाजार ने रचा इतिहास, निफ्टी पहली बार 11500 के पार, सेंसेक्स ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली। सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने एक बार फिर इतिहास रच दिया. बाजार के दोनों इंडेक्स ने रिकॉर्ड हाई पर शुरुआत की. सेंसेक्स 127 अंकों के उछाल के साथ 38,075 के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी 31 अंक चढ़कर 11,502 के स्तर पर खुला. निफ्टी पहली बार 11,500 के पार निकला है. वहीं, सेंसेक्स लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी 0.7 फीसदी तक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. फिलहाल, सेंसेक्स 267 अंक यानि 0.70 फीसदी की मजबूती के साथ 38,215 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 66 अंक यानि 0.6 फीसदी चढ़कर 11,536.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड
– 20 अगस्त को सेंसेक्स ने 38176.71 के स्तर पर खुला. इसके बाद रिकॉर्ड हाई 38215 के स्तर पर पहुंचा.
– 09 अगस्त को सेंसेक्स 38,076.23 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था.
– 08 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,931.42 के स्तर तक दस्तक दी थी.
– 07 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,876.87 का स्तर टच किया था.
– 06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का ऑलटाइम हाई बनाया था.
– 01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी.
– 31 जुलाई को सेंसेक्स 37,644.59  के रिकॉर्ड नए हाई बनाया था.
– 30 जुलाई को सेंसेक्स ने 37,533.50 के रिकॉर्ड नए स्तर को छुआ था.
– 27 जुलाई को सेंसेक्स 37368.62 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था.
– 26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का हाई बनाया था.
– 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया.
– 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया.
– 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था.

निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
– 20 अगस्त को निफ्टी ने पहली बार 11,500 के स्तर को पार किया और 11,536.65 के रिकॉर्ड हाई पर गया.
– 09 अगस्त को निफ्टी 11,495.20 के ऑलटाइम हाई पर गया था.
– 08 अगस्त को निफ्टी ने 11,459.95 की नई ऊंचाई को छुआ.
– 07 अगस्त को निफ्टी ने 11428.95 का स्तर टच किया था.
– 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ था. तब निफ्टी ने 11,427.65 का ऑलटाइम हाई बनाया था.
– 01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55  की नई ऊंचाई पर पहुंचा था
– 31 जुलाई निफ्टी रिकॉर्ड नए हाई 11,366 के स्तर पर पहुंचा था.
– 30 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,300 का स्तर पार किया था. निफ्टी 11,328.10 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था
– 27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया था. निफ्टी 11,283.40 का रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने हुआ था.
– 26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 का हाई बनाया था.

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा है. मिडकैप शेयरों में ग्लेनमार्क, एलएंडटी फाइनेंस, डिवीज लैब, व्हर्लपूल और अपोलो हॉस्पिटल 3.6-2.1 फीसदी तक चढ़े हैं. हालांकि, मिडकैप शेयरों में फेडरल बैंक, मैरिको, बेयर क्रॉप, इमामी और क्रिसिल 3.5-0.4 फीसदी तक लुढ़के हैं.

टाटा स्टील और एलएंडटी उछले
कारोबार में इस दौरान दिग्गज शेयरों में एलएंडटी, कोल इंडिया, यस बैंक, ओएनजीसी, एचपीसीएल और टाटा स्टील 3.8-1.4 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि, इंफोसिस, टाइटन, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, आईओसी, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक 2.7-0.2 फीसदी तक गिरे हैं.

मेटल और फार्मा में खरीदारी
मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है. बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 28,289 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि आईटी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin