अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्ममेव जयते’ ने वीकेंड पर छप्परफाड़ कमाई की है। इन दोनों ही फिल्मों को वीकेंड का फायदा मिला जिसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों की जबरदस्त कमाई है। वीकेंड के बाद जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ अपना बजट निकालने में कामयाब हुई तो वहीं ‘गोल्ड’ फिल्म भी बजट के काफी करीब पहुंच गई है। इन दोनों फिल्मों के 5वें दिन का कलेक्शन आ चुका है जो बेशक उम्मीद से बढ़कर है।
गोल्ड’ फिल्म का कुल बजट प्रोडक्शन कास्ट, प्रिंटिंग और एडवरटाइजिंग कास्ट मिलाकर 85 करोड़ बताया जा रहा है। जबकि ‘सत्यमेव जयते’ का बजट करीब 50 करोड़ है। यानी कि ‘गोल्ड’ फिल्म की अपेक्षा ‘सत्यमेव जयते’ का बजट काफी कम है। वीकेंड पर इन दोनों फिल्मों के कलेक्शन पर नजर डालें तो ‘सत्यमेव जयते’ अपना बजट निकाल चुकी है वहीं ‘गोल्ड’ फिल्म कुछ कदम ही दूर है।
रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार को ‘गोल्ड’ और ‘सत्यमेव जयते’ फिल्म का कलेक्शन जोरदार रहा। दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखा गया। ‘सत्यमेव जयते’ फिल्म ने बुधवार को 20.52 करोड़, गुरुवार को 7.92 करोड़, शुक्रवार को 8 करोड़ कमाए। वहीं शनिवार और रविवार का कलेक्शन मिलाकर जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ ने अब तक कुल 52.92 करोड़ की कमाई की है। वहीं अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ फिल्म ने पहले दिन 25.25 करोड़, दूसरे दिन 8 करोड़, तीसरे दिन 10 करोड़ की कमाई की। वहीं शनिवार और रविवार के कलेक्शन को मिलाकर ‘गोल्ड’ फिल्म का कलेक्शन मिलाकर कुल 68.25 करोड़ पहुंच चुका है।
इन फिल्मों के कलेक्शन को देखकर इतना जो जरूर कहा जा सकता है इन फिल्मों का छुट्टी के दिन रिलीज होना और उसके बाद वीकेंड पड़ने से जबरदस्त फायदा हुआ। यह दोनों ही फिल्में एक दूसरे से बिल्कुल अलग है ऐसे में दोनों ही दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहीं। बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों की पकड़ काफी मजबूत है। ऐसे में आने वाले समय में इनका कलेक्शन और अच्छा होने की उम्मीद है।
‘गोल्ड’ फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, विनीत कुमार सिंह, सनी कौशल, अमित साध के अलावा मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं। ‘गोल्ड’ फिल्म को रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है। ‘सत्यमेव जयते’ फिल्म की बात करें तो इसमें जॉन अब्राहम के अलावा मनोज बाजपेयी, अमृता खंडेलविलकर, आयशा शर्मा हैं। फिल्म में नोरा फतेही का केमियो भी है। इस फिल्म को मिलाप मिलन जावेरी ने डायरेक्ट किया है।
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।