Sunday , April 28 2024

जियो GigaFiber से पहले Tata Sky ने शुरू की ब्रॉडबैंड सर्विस, जानें प्लान, स्पीड की पूरी डिटेल

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपनी जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस को लाने वाली है. अभी जियो गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू ही हुए हैं, लेकिन उससे पहले ही डीटीएच सर्विस कंपनी टाटा स्काई ने अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस उतार दी है. टाटा स्काई ने ब्रॉडबैंड सर्विस को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. हालांकि, टाटा स्काई की ब्रॉडबैंड सर्विस अभी सिर्फ 12 शहरों में उपलब्ध है.  मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, पुणे, भोपाल, चेन्नई, बंगलुरु, अहमदाबाद जैसे 12 शहरों में टाटा स्काई ब्रॉडबैंड सर्विस मिल रही है.

अगर आप भी टाटा स्काई ब्रॉडबैंड सर्विस लेना चाहते हैं या यह जानना चाहते है कि यह आपके शहर में उपलब्ध है या नहीं तो इसके लिए टाटा स्काई की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. आपको बता दें रिलायंस जियो ने भी अपनी गीगाफाइबर सर्विस के लिए 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन खोल दिए हैं. लेकिन, उसकी सर्विस रोल आउट होने में अभी समय लगेगा.

क्या है टाटा स्काई ब्रॉडबैंड का प्लान
टाटा स्काई ने ब्रॉडबैंड सर्विस 5 अवधि के प्लान से शुरू की है. इसमें एक महीने, तीन महीने, पांच महीने, नौ महीने और 1 साल का प्लान है. एक महीने की वैधता वाले प्लान में 999 रुपए में 5 एमबीपीएस, 1150 रुपए में 10 एमबीपीएस, 1,500 रुपए में 30 एमबीपीएस, 1,800 रुपए में 50 एमबीपीएस और 2,500 रुपए में 100Mbps की स्पीड मिलेगी. यह सभी अनलिमिटेड डेटा प्लान हैं. इसके अलावा एक महीने के लिए 60 जीबी डाटा प्लान 999 रुपये में और एक महीने के लिए 125 जीबी डेटा प्लान 1,250 रुपए में उपलब्ध होगा. हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को 1,200 रुपए का इंस्टालेंशन चार्ज भी चुकाना होगा. ग्राहकों को फ्री वाईफाई राउटर भी मिलेगा.

टाटा स्काई, tata sky, Broadband Service, Tata Sky Broadband Plans, Tata Sky Broadband speed

कैसा है तीन महीने का प्लान
टाटा स्काई के तीन महीने वाले प्लान में 2,997 रुपए में 5Mbps, 3,450 रुपए में 10Mbps, 4,500 रुपए में 30Mbps, 5,400 रुपए में 50Mbps और 7,500 रुपए में 100Mbps की स्पीड मिलेगी. यह सभी अनलिमिटेड डाटा प्लान हैं. इस के अलावा 60 जीबी (मंथली प्लान) 3 महीने के लिए 2,997 रुपए में और 125 जीबी (मंथली प्लान) 3 महीने के लिए 3,750 रुपए में मिलेगा.

पांच महीने वाला प्लान
पांच महीने की वैधता वाले प्लान में 4,995 रुपए में 5 एमबीपीएस, 5750 रुपए में 10 एमबीपीएस, 7500 रुपए में 30 एमबीपीएस, 9000 रुपए में 50 एमबीपीएस और 12500 रुपए में 100Mbps की स्पीड मिलेगी. इस के अलावा 60 जीबी (मंथली प्लान) 5 महीने के लिए 4,995 रुपए में और 125 जीबी (मंथली प्लान) 5 महीने के लिए 6250 रुपए में उपलब्ध होगा.

9 महीने का प्लान
टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के 9 महीने की वैधता वाले प्लान में 8991 रुपए में 5Mbps, 10350 रुपए में 10Mbps, 13500 रुपए में 30Mbps, 16200 रुपए में 50Mbps, 22500 रुपए में 100Mbps की स्पीड मिलेगी. यह सभी अनलिमिटेड डाटा प्लान हैं. इसके अलावा मंथली पैकेज वाली सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.

टाटा स्काई का 1 साल का प्लान
1 साल की वैधता वाले प्लान में 11,988 रुपए में 5 एमबीपीसी, 13800 रुपए में 10 एमबीपीएस, 18,000 रुपए में 30 एमबीपीसी, 21,600 रुपए में 50 एमबीपीएस और 30000 रुपए में 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी. यह सभी अनलिमिटेड डाटा प्लान हैं. इस के अलावा 60 जीबी (मंथली प्लान) एक साल के लिए 11,988 रुपए में और 125 जीबी (मंथली प्लान) एक साल के लिए 15,000 रुपए में मिलगा.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin