Monday , January 13 2025

कैंसर के चलते श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बहन सुजाता कुमार का निधन

फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बहन की भूमिका निभाने के लिए याद की जाने वाली अभिनेत्री सुजाता कुमार का कैंसर से निधन हो गया। उनकी बहन अभिनेत्री-गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने यह जानकारी दी

।सुचित्रा ने ट्वीट कर कहा कि सुजाता रविवार रात कैंसर के चलते दुनिया को अलविदा कह गईं। उन्होंने लिखा, हमारी चहेती सुजाता कुमार का निधन हो गया है। हमारे अंदर एक खालीपन छोड़कर वह एक बेहतरीन जगह चली गई हैं। उन्होंने हमसे एक घंटे पहले रात 11.26 को विदा ली। जिंदगी दोबारा पहले जैसी नहीं हो सकती।इससे पहले सुचित्रा ने ट्वीट कर अपने प्रशंसकों और दोस्तों से सुजाता के ठीक होने की प्रार्थना करने का आग्रह किया था। सुजाता फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के अलावा ‘रांझणा’, ‘सलाम-ए-इश्क’ और ‘गोरी तेरे प्यार में’ जैसी फिल्मोंे में भी काम कर चुकी हैं।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin