Thursday , September 12 2024

लोग आम आदमी पार्टी छोड़ रहे हैं या अरविंद केजरीवाल से पीछा छुड़ा रहे हैं

नई दिल्ली। अपने गठन के दिनों से ही देश में एक नई तरह की राजनीति की नींव रखने वाली आम आदमी पार्टी कई सारी आंतरिक चीजों से जूझ रही है. बीते कुछ समय से आम आदमी पार्टी के भीतर चल रही सियासी खींचतान पर गौर करें तो ऐसा लगता है कि पार्टी के भीतर काफी उठा पटक है और वह अपने ही लोगों से जूझ रही है. एक के बाद एक आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के इस्तीफों से यह स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पार्टी को एकजुट रख पाने में असफल साबित हुए हैं. दरअसल, बुधवार को आप नेता आशीष खेतान की भी इस्तीफे की खबर आई. इससे पहले पत्रकार से नेता बने आशुतोष ने भी इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, बाद में यह स्पष्ट हो गया कि आशीष खेतान ने आशुतोष के साथ ही 15 अगस्त को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और अब वह लीगल प्रैक्टिस पर ध्यान दे रहे हैं. आशीष खेतान ने ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया कि फिलहाल वह सक्रिय राजनीति से किनारा ले रहे हैं.

दरअसल, बताया जाता है कि आम आदमी पार्टी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कार्यप्रणाली से नाराज रहने वाले आप नेताओं की एक लंबी फेहरिस्त रही है. यही वजह है कि समय-समय पर आम आदमी पार्टी से नेताओं के अलग होने का सिलसिला जारी है. आम आदमी पार्टी की स्थिति अभी कुछ ऐसी है कि या तो पार्टी के नेता खुद से इस्तीफा दे रहे हैं या फिर उन्हें खुद पार्टी की ओर से बर्खास्त कर दिया जा रहा है.

आम आदमी पार्टी जिन दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में अस्तित्व में आई थी, अगर आज के वक्त में इस पर नजर दौड़ाएं तो पार्टी ऐसे दिग्गज नेताओं की अनुपस्थिति में अनुभवविहीन और कमजोर नजर आती है. चुनावों में भले ही आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हों, मगर संगठनात्मक तौर पर पार्टी कमजोर ही नजर आती रही है. यानी योगेंद्र यादव, प्रशांत किशोर और प्रो. आनंद कुमार सरीखे कई ऐसे दिग्गज नेताओं को पार्टी से अलग होना पड़ा या फिर इन्हें किनारा कर दिया गया, जो कभी आम आदमी पार्टी की आत्मा माने जाते रहे हैं. आम आदमी पार्टी से सिर्फ नेता नाता ही नहीं तोड़ रहे हैं, बल्कि कुछ को तो बर्खास्त भी किया गया है.

बीते दिनों पार्टी के अहम नेता माने जाने वाले आशुतोष ने इस्तीफा दे दिया. हालांकि, आशुतोष ने इस्तीफे को निजी वजह बताया. उसके बाद आशीष खेतान ने भी आम आदमी पार्टी को बाय-बाय कह दिया. दरअसल, बीते कुछ सालों में आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ने वाले नेताओं की लंबी फेहरिस्त है, जिनमें कपिल मिश्रा, संदीप कुमार, योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, प्रो. आनंद कुमार आदि शामिल हैं.

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सत्ता की कुर्सी पर बैठे, मगर साल 2015 में अप्रैल महीने में आम आदमी पार्टी ने योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, आनंद कुमार और अजीत झा आदी पार्टी से अलग हो गये. आम आदमी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया. हालांकि, बाद में योगेंद्र यादव ने स्वराज इंडिया की स्थापना की. 2015 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के दो बड़े चेहरों योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी से निकाल दिया गया. बताया गया कि दोनों ने पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र की कमी का मुद्दा उठाया था.

आम आदमी पार्टी से बर्खास्त किए गए नेताओं की लिस्ट:

  1. कपिल मिश्रा
  2. संदीप कुमार
  3. योगेंद्र यादव
  4. प्रशांत भूषण
  5. प्रो. आनंद कुमार

आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वालों में अब आशुतोष और आशीष खेतान का नाम भी जुड़ गया है. इससे पहले इस्तीफा देने वालों में कई बड़े नाम हैं, जिनमें विशाल डडलानी, मेघा पाटकर और शाजिया इल्मी हैं. हालांकि, शाजिया इल्मी ने अब बीजेपी की नेता हैं.
आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने वाले नेताओं की लिस्ट:

  1. आशुतोष
  2. आशीष खेतान
  3. गुरप्रीत सिंह
  4. विशाल डडलानी
  5. मेधा पाटकर
  6. विनोद कुमार बिन्नी
  7. शाज़िया इल्मी
  8. जीआर गोपीनाथ
  9. अंजलि दमानिया

आम आदमी पार्टी में एक ऐसे भी नेता हैं, जिन्होंने न तो अभी तक पार्टी से इस्तीफा दिया है और न ही उन्हें पार्टी से निकाला गया है. लेकिन हां, उनका कद छोटा जरूर किया गया है. कवि और राजनेता कुमार विश्वास भले ही आम आदमी पार्टी से अभी भी जुड़े हुए हैं, लेकिन उनका बागी तेवर बयां करता है कि वह दिल से आम आदमी पार्टी के साथ नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि आशुतोष और आशीष खेतान के इस्तीफे के बाद दोनों वक्त कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा. वह कई ऐसे ही अहम मौकों पर अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते रहे हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin