Monday , September 9 2024

मुस्लिम ब्रदरहुड से RSS की तुलना पर भड़की BJP, कहा- देश को बदनाम करने की राहुल ने ली सुपारी

नई दिल्ली। कांग्रेस राहुल गांधी का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना अरब देशों के इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से करना बीजेपी को रास नहीं आया और उसने पलटवार करते हुए कहा कि अपने इस बयान पर उन्हें वहीं से माफी मांगनी होगी, उन्होंने भारत को बदनाम करने की सुपारी ले रखी है.

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘बीजेपी जो आज प्रेस कांफ्रेंस कर रही है, बेहद कष्ट और तकलीफ के साथ कर रही है. ऐसा इसलिए कि जिस तरह से सोच का प्रयोग राहुल गांधी कर रहे हैं. वह हमारे देश के नेता हैं और कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, आप हमारे देश के नेता हैं लेकिन देश के बाहर जाकर जो निराशा दिखाते हैं वो बेहद दुख का विषय और चिंता का विषय है.’

हिंदुस्तान की सुपारी’

उन्होंने आगे कहा, ‘क्या आपने हिंदुस्तान की सुपारी ली हुई है. यह सवाल हम आपसे पूछ रहे हैं कि विदेशी भूमि पर जाकर अपने देश को अपमानित और बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, आखिर आपने किसकी सुपारी ले रखी है. आज आपने जो कहा कि उसे क्षमा नहीं किया जा सकता. आपने बीजेपी सरकार की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से कर डाली.’बीजेपी के मुख्यालय में पीसी में राहुल गांधी पर बरसते हुए संबित पात्रा ने कहा, ‘वर्तमान सरकार की सोच को आतंकी सोच कहना क्या उचित है, क्या हिंदुस्तान पर राज किसी आतंकवादी संगठन का है, देश की 125 करोड़ जनता ने 2014 में जिस लोकतांत्रिक प्रक्रिया लेकर चुना था क्या यह सरकार या लोगों की सोच आतंकी संगठन के प्रति थी. मुस्लिम ब्रदरहुड एक इस्लामिक आतंकी संगठन है और कई देशों ने इसे प्रतिबंधित कर रखा है और आप आरएसएस और बीजेपी से इसकी तुलना कर रहे हैं.’

‘आपमें नेतृत्व की क्षमता नहीं’

संबित ने कहा कि आप मैच्योर नहीं हैं, आपको देश के बारे में कोई जानकारी नहीं है. आपको कई विषयों की जानकारी नहीं है. आपमें नेतृत्व की कोई काबिलियत नहीं है. आपमें एकमात्र गुण है और वो यह है कि मोदी के प्रति घृणा का है. आप मोदी, बीजेपी और आरएसएस के प्रति घृणा करते हैं. आप अपने भाषण को फिर से सुनिए और जानिए कि आपने क्या कहा है.

इससे पहले लंदन स्थित थिंक टैंक इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आज कहा था, ‘आरएसएस की सोच अरब देशों के मुस्लिम संगठन ब्रदरहुड जैसी है. आरएसएस भारत की प्रकृति को बदलने की कोशिश कर रहा है. अन्य पार्टियों ने भारत की संस्थाओं पर कब्जा करने के लिए कभी हमला नहीं किया, लेकिन आरएसएस कर रहा है.’

वहीं बुधवार को जर्मनी के हैम्बर्ग में राहुल गांधी ने कहा था कि 21वीं सदी में अगर आप किसी को जगह नहीं देंगे. अगर आप किसी को कोई विजन नहीं देंगे, तो किसी अन्य जगह से उसे विजन मिलेगा. ये बात कहते हुए उन्होंने इस्लामिक स्टेट (IS) का उदाहरण दिया था. उन्होंने कहा था कि जब अमेरिका के एक कानून ने इराक के एक समुदाय को सरकारी नौकरियों से बेदखल रखा, तो उन्होंने एक आतंकी ग्रुप (IS) बना लिया. इस तरह की नीतियों से ही इराक और सीरिया में आज बुरा हाल है.

‘छुट्टी मनाने लंदन गए’

राहुल के पिछले भाषण पर बोलते हुए संबित पात्रा ने कहा कि कल आप ISIS में बेरोजगारों के जाने की बात कर रहे थे और आज आप मुस्लिम ब्रदरहुड से तुलना कर रहे हैं. यह आपकी हताशा दर्शाती है. 2014 के चुनाव के ठीक पहले आपकी पार्टी के गृह मंत्री ने सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और आपकी मौजूदगी में बीजेपी को आतंकी ट्रेनिंग देने वाला कहा था जो तब पाकिस्तान में हेडलाइन बनी. आज फिर उसी तरह की बात कर रहे है फिर यह पाकिस्तान की हेडलाइन बनेगा.उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि आप हिंदुओं से घृणा क्यों करते हैं. चंद दिनों पहले आपने कांग्रेस को मुस्लिम पार्टी कहा था. आज आपने कहा कि बीजेपी मुस्लिम ब्रदरहुड जैसी है. राहुल जी आरएसएस के लोग केरल में सहायता बांट रहे हैं. उनकी मदद कर रहे हैं. अटलजी भी आरएसएस के विचार से आते है. नेहरूजी ने आरएसएस को गणतंत्र दिवस पर बुलाया था. आप वहीं से क्षमा मांगिए. हम जानते हैं कि आप छुट्टी मनाने गए हैं. हम जानते हैं कि आप जल्द वापस आने वाले नहीं हैं. वहीं से माफी मांगिए.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin