पटना/मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 B, 500 और 504 के तहत सीजेएम कोर्ट में यह परिवाद दायर किया है. उनके खिलाफ यह परिवाद एक अधिवक्ता ने दायर किया है.
खबरों के अनुसार, राहुल गांधी पर देश के बाहर भारत की छवि खराब करने और गलत बयान देकर देश के महिलाओं को अपमानित करने का आरोप लगाया गया है. अधिवक्ता सुधीर ओझा ने आरोप लगाते हुए परिवाद दायर किया है. अब इस मामले में कोर्ट 4 सितंबर को सुनवाई करेगी.
दरअसल जर्मनी के हैम्बर्ग में अपने भाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारत के पुरुष समाज में महिलाओं का सम्मान नहीं होता. जिसकी वजह से भारत में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के बहुत से मामले बढ़ गए हैं. भारत में जिस तरह से पुरुष महिलाओं को लेकर सोच रखते हैं, अब वह नजरिया बदलना होगा. राहुल ने आगे यह भी कहा कि भारत के पुरुष महिलाओं को सम्मान के भाव से नहीं देखते.
अधिवक्ता सुधीर ओझा ने इससे पहले कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ भी देशद्रोह का परिवाद दायर किया था. नवजोत पर आरोप लगाया गया है कि पाक सेना प्रमुख से गले मिलकर उन्होंने शहीद सैनिकों का अपमान किया है.