लखनऊ। ये वीडियो ठीक वैसा ही है जैसी पुलिसवालों की इमेज है. एक पुलिसवाला रिक्शे वाले को पीट रहा है, लातों से मार रहा है, गर्दन पर पैर रख दिया है. एक गरीब उसके बूटों के नीचे है. सड़क पर रहने सोने वालों के लिए पुलिस का यही रूप सबसे जाना-पहचाना है. इस इमेज को बदलने के लिए यूपी पुलिस के आला अधिकारियों ने जम कर मेहनत की, कभी थाने में गुड़-चना रखवाया तो कभी मटके का ठंडा पानी रखवाया. कभी पुलिस थाने का रंग बदला तो कभी सोशल मीडिया पर ”मित्र पुलिस” की कहानियां शेयर कीं लेकिन ये ताजा वीडियो बताता है कि कैसे आज भी गरीब की गर्दन पुलिस के बूट तले ही है.
#यूपीपुलिस का एक चेहरा ये भी है. लखनऊ के इस पुलिसवाले की ड्यूटी का अंदाज देखिए. रिक्शा वाले को लात घूँसों से पीटा फिर गरदन पर ही लात रख दी, इस अंदाज में कि दुनिया मेरे जूते की नोंक पर …@abpnewshindi @Uppolice pic.twitter.com/pICbwrIMPT
— पंकज झा (@pankajjha_) August 25, 2018
इस बीच किसी ने ये वीडियो बना लिया और उसके बाद ये एक ग्रुप से दूसरे ग्रुप में शेयर किया जाने लगा. फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जाने लगा. यानि ये वीडियो वायरल हो गया. पुलिस के आला अधिकारियों को भी मामले की जानकारी मिली.
यूपी पुलिस ने उस पुलिसकर्मी आनंद सिंह और पीआरवी के कमांडर अशोक मिश्रा को निलंबित कर दिया है और सीओ अलीगंज को जांच सौंप दी है. बताया गया है कि सब कुछ चुपचाप देखने वाले पुलिसवालों पर भी कार्रवाई हो सकती है.