Tuesday , September 10 2024

चुल्लू भर पानी में डूब मरें पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह: हरसिमरत कौर बादल

नई दिल्ली। 1984 के सिख दंगों पर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के बयान पर अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल आगबबूला हो गई हैं. उन्होंने कहा, ‘अमरिंदर सिंह को शर्म आनी चाहिए, एक सिख होने के नाते उनको चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए.’

ANI

@ANI

Amarinder Singh ko sharam aani chahiye, ek Sikh hone ke naate unko chulu bhar paani mein doob marna chahiye: Harsimrat Kaur Badal on Punjab CM’s remarks on 1984 Anti-Sikh riots

बता दें कि रविवार को अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर भड़कते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा था, ‘1984 के दंगों को लेकर राहुल गांधी पर हमला करना अनुचित है, क्योंकि राहुल उस समय बच्चे थे और स्कूल में पढ़ते थे’ दरअसल कुछ समय पहले राहुल ने कहा था, ‘1984 के दंगों में कांग्रेस संलिप्त नहीं थी.’

वहीं सुखबीर सिंह बादल ने कहा था कि 1984 के दंगों में राहुल गांधी भी भागीदार थे. अमरिंदर ने सुखबीर के इस बयान को मूर्खतापूर्ण बताया था और कहा था कि राहुल पर इस मामले में आरोप लगाना सुखबीर की राजनीतिक अपरिपक्वता को दर्शाता है.

इसके अलावा हरसिमरत कौर ने कैलीफोर्निया में दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह पर हुए हमले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘हमने सोमवार को यूएस राजदूत से मुलाकात की है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई होगी और पीड़ित को पूरी मदद की जाएगी.’

ANI

@ANI

We met the US Ambassador today. He has assured strict action will be taken and assured all help will be extended & law will take its course: Harsimrat Kaur Badal on attack on President of the Delhi Sikh Gurdwara Management Committee Manjit Singh GK in California, US

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch