Thursday , September 12 2024

‘सत्यमेव जयते’ बनी इस साल की नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, करीना के इस हिट फिल्म को पछाड़ा

जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ को रिलीज हुए अब दो हफ्ते बीत चुके है. इसके बावजूद फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. ‘सत्यमेव जयते’ के साथ अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ भी रिलीज हुई थी. इसके बाद पिछले हफ्ते सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जायेगी’ सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इन दोनों फिल्मों से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद भी ‘सत्यमेव जयते’ की बॉक्स-ऑफिस पर रफ्तार कम नहीं हुई है.

इसी बीच जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सत्यमेव जयते’ ने अब तक 86.94 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और इसी के साथ यह फिल्म कमाई के मामले में इस साल की नौवीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. ‘सत्यमेव जयते’ ने करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को पछाड़ कर इस स्थान पर अपना कब्जा जमाया है. बता दें कि ‘वीरे दी वेडिंग’ का बॉक्स-ऑफिस पर लाइफटाइम कलेक्शन 82 करोड़ रुपये है.

 

‘सत्यमेव जयते’ की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म में एक्शन, ड्रामा और डायलॉग जबरदस्त कॉन्बिनेशन है. जॉन अब्राहम इस फिल्म में एंग्री यंग मैन भूमिका में हैं, जो करप्ट पुलिस ऑफिसर्स को चुन-चुन कर सजा देते हैं. ‘सत्यमेव जयते’ में मनोज बाजपेयी ने अपनी एक्टिंग से जान डाल दी है. फिल्म में वो एक इमानदार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं.

‘सत्यमेव जयते’ में जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी के अलावा एक्ट्रेस आयशा शर्मा भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर मिलाप जवेरी हैं. फिल्म का बजट 45 करोड़ रुपये था, जो कि ये फिल्म कब का निकाल चुकी है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch