Friday , November 22 2024

राहुल गांधी को कांग्रेस नेताओं की सलाह- आरएसएस जहर की तरह है, दूर रहना

नई दिल्ली। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले आरएसएस के कार्यक्रम में राहुल गांधी को आमंत्रण दिए जाने की खबरों के बीच कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी को आरएसएस के कार्यक्रम में न जाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि आरएसएस जहर के समान है और उसके करीब जाने वाले का ही नुकसान होगा. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी को यह सलाह दी. उन्होंने कहा कि आरएसएस जहर की तरह है और जहर टेस्ट करने का नतीजा पता है.

आरएसएस पर तीखे हमले 
राहुल गांधी अक्सर आरएसएस पर तीखा हमले बोलते रहे हैं. हाल में उन्होंने आरएसएस की तुलना अरब जगत के संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से की थी. इसके बाद खबर आई थी कि आरएसएस को लेकर राहुल गांधी की समझ को बेहतर बनाने के लिए आरएसएस उन्हें अपने कार्यक्रम में आमंत्रित कर सकता है. माना जा रहा है कि 17-19 सितंबर के बीच होने वाले आरएसएस के कार्यक्रम में राहुल गांधी को निमंत्रण भेजा जा सकता है.

कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में कुछ दूसरे दलों से जुड़े नेताओं को भी बुलाया जाएगा, ताकि वो संघ को अधिक बेहतर ढंग से समझ सकें. इससे पहले जून में संघ ने पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी अपने कार्यक्रम में आमंत्रित किया था. वह नागपुर स्थित संघ के हेडक्‍वार्टर गए थे और भारतीयता के विषय पर अपने विचार भी रखे थे.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch