Thursday , July 4 2024

शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा को झटका, राजभर ने कहा- हम नहीं करेंगे गठबंधन

बलिया। शिवपाल यादव द्वारा गठित समाजवादी सेक्युलर मोर्चा को आज दूसरे दिन ही झटका लगा जब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनका मोर्चा से कोई गठबंधन नहीं होगा.

योगी आदित्यनाथ सरकार में दिव्यांग जन सशक्तिकरण मंत्री राजभर ने कहा,”मुझे शिवपाल द्वारा गठित मोर्चा से कुछ लेना देना नहीं है.” उनकी हाल में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव से कई बार मुलाकात हुई हैं, लेकिन इस मुलाकात में कोई राजनैतिक चर्चा नहीं हुई.

मीडिया में शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा से सुभासपा के गठजोड़ को लेकर चल रही सुगबुगाहट को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा,”मेरी पार्टी का शिवपाल के मोर्चे से कोई गठबंधन नहीं होगा.” उन्होंने यह भी कहा कि उनके दल का गठबंधन भाजपा से जारी रहेगा.

शिवपाल ने कल समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन किया था और कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव के मददेनजर छोटे-छोटे दलों को एकजुट किया जायेगा. शिवपाल ने मंगलवार रात राजभर से मुलाकात की थी. हालांकि, दोनों नेताओं ने कहा था कि यह मुलाकात व्यक्तिगत थी और इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है.

खबरों के मुताबिक, इसी साल जून माह में सुभासपा के अध्यक्ष राजभर और शिवपाल की मुलाकात वाराणसी के सर्किट हाउस में बंद कमरे में करीब 15 मिनट तक हुई थी. उसके बाद से ही अफवाहों का बाजार गर्म था.

हालांकि, इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने कहा था कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी लेकिन इसके बाद राजनीतिक गलियारों में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था क्योंकि मंत्री राजभर अक्सर अपने बयानों से अपनी ही सरकार को असहज करते रहे हैं.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (सपा) में हाशिये पर चल रहे वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कल आखिरकार अपनी राहें अलग करने के संकेत देते हुए ”समाजवादी सेक्युलर मोर्चा” के गठन का औपचारिक एलान कर दिया था. अखिलेश यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि “मैं भी नाराज हूं, मैं कहां चला जाऊं.”

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch