Saturday , September 14 2024

सेक्स करने से होने वाले ये चमत्कारी फायदे, जिसे नही जानता होगा कोई…

1 . बिमारियों से बचाव करता है –

डॉक्टर का मानना है की नियमित रूप से सेक्स करने से बीमार कब होते है , और दफ्तर से कम छुट्टी लेते हैं. पेनसिल्वेनिया की विल्क्स यूनिवर्सिटी में हुए एक शोध में देखा गया कि हफ्ते में एक से दो बार संभोग करने वालों का इम्यून सिस्टम बाकियों की तुलना में ज्यादा मजबूत था उनके शरीर में अधिक एंटीबॉडी मौजूद थे ।

2 . कामुकता में वृद्धि –

ज्यादा करने से कामुकता में वृद्धि होती है सेक्स करने से महिलाओ के योनि में रक्त प्रवाह अच्छा होता है और योनि संबंधी बीमारी में कमी आती है ऐसे में महिलाओं को सेक्स और बढ़ता है ।

3 . मूत्राशाय को लाभ होता है

लगभग 30 प्रतिशत महिलाओं को जीवन में कभी ना कभी मूत्राशय से जुड़ी समस्या होती है. संभोग के दौरान कूल्हे के इर्द गिर्द की मांसपेशियों की कसरत होती है, जो मूत्राशय को स्वस्थ रखने का काम करती हैं ।

4 . बेहतर रक्तचाप

रिसर्च में पाया गया है कि संभोग का ब्लड प्रेशर पर भी अच्छा असर होता है. सामान्य रूप से ब्लड प्रेशर 120/80 होना चाहिए. इसमें 120 सिस्टॉलिक और 80 डायस्टॉलिक होता है. संभोग के बाद सिस्टॉलिक प्रेशर में कमी आती है ।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch