Thursday , September 12 2024

ENGvsIND 4th Test LIVE: राहुल के बाद धवन भी आउट, ब्रॉड ने झटके दोनों विकेट

साउथम्पटन। भारत ने चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड को 246 रन पर ऑलआउट कर दिया. उसने इसके जवाब में पहले दिन बिना विकेट गंवाए 19 रन बना लिए थे. भारतीय ओपनर दूसरे दिन यानी शुक्रवार को बड़ी साझेदारी नहीं कर सके. जब टीम का स्कोर 37 रन था, तब केएल राहुल आउट हो गए. इंग्लैंड को पहली कामयाबी स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिलाई.

कोहली ने चौके से की शुरुआत  
विराट कोहली ने अपनी पारी की शुरुआत चौके से की है. उन्होंने ब्रॉड की गेंद पर खूबसूरत कवर ड्राइव से अपनी स्कोरिंग शुरू की. भारत: 60/2

धवन भी पवेलियन लौटे 
शिखर धवन 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर ने लपका. भारत: 50/2

केएल राहुल इस सीरीज में पांचवीं बार अच्छी शुरुआत को नहीं भुना सके. वे 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने मौजूदा सीरीज में 4, 13, 8, 10, 23, 36 और 19 रन की पारियां खेली हैं.

भारत के 50 रन पूरे
भारत ने 16.5 ओवर में 1 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 23 और चेतेश्वर पुजारा 3 रन बनाकर नाबाद हैं.

इंग्लैंड का डीआरएस बेकार, रिव्यू गंवाया
इंग्लैंड ने स्टुअर्ट की गेंद पर शिखर धवन के खिलाफ कैच की अपील की. अंपायर ने नकारा. इंग्लैंड ने डीआरएस लिया. टीवी रिप्ले में दिखा कि गेंद, बैट से नहीं पैड से लगी थी. तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का निर्णय बरकरार रखा. इंग्लैंड ने रिव्यू गंवाया.

भारत के 46 रन पूरे
भारत ने 11.5 ओवर में 1 विकेट पर 46 रन बना लिए हैं. अब वह इंग्लैंड के स्कोर से 200 रन पीछे है.

तीसरे नंबर पर पुजारा उतरे 
राहुल के आउट होने पर चेतेश्वर पुजारा मैदान पर उतरे. इससे पहले राहुल 19 बनाकर आउट हुए. उन्होंने 24 गेंद का सामना किया.

राहुल एलबीडब्ल्यू करार दिए गए 
स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर केएल राहुल एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. राहुल ने डीआरएस लिया, लेकिन फैसला नहीं बदला.

आसमान में हल्के बादल
इंग्लैंड की टीम और भारतीय ओपनर शिखर धवन और केएल राहुल मैदान पर आ चुके हैं. आसमान में हल्के बादल छाए हैं. बारिश की भविष्यवाणी नहीं है.

करेन ने इंग्लैंड को लड़ने लायक स्कोर दिया
भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट के पहले दिन 246 रन पर आउट किया. इंग्लैंड ने एक समय सिर्फ 86 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. सैम करेन ने 78 रन की पारी खेलकर टीम को लड़ने लायक स्कोर दिलाया.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch