Friday , November 22 2024

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, पहली बार 2021 की जनगणना में पिछड़ी जातियों का भी आएगा आंकड़ा

नई दिल्ली। जनगणना को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. साल 2021 में होने वाली जनगणना में पहली बार पिछड़ी जातियों का भी आंकड़ा आएगा. आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनथा सिंह ने साल 2021 में होने वाली जनगणना बैठक की समीक्षा की है. इसी बैठक में राजनाथ सिंह ने ओबीसी का डाटा जारी करने का फैसला किया है.

सेटेलाइट के जरिए घरों की जानकारी इकट्टा करने पर विचार

बता दें कि इस बार तीन साल के अंदर जनगणना का काम पूरा होगा. इससे पहले इस काम में करीब सात से आठ साल लगते थे. इतना ही नहीं इस बार सेटेलाइट के जरिए घरों की जानकारी भी इकट्टा करने पर विचार चल रहा है. इस काम में लगभग 25 लाख कर्मचारी लगाए जाएंगे.

जनगणना 2011 में भारत की आबादी 1,210,854,977 थी

इस बैठक में रजिस्ट्रार जनरल जनगणना कमिश्नर गृहसचिव आदि मौजूद थे.  गौरतलब है कि साल 2021 की जनगणना से जुड़ा कार्य इस साल शुरू हो जाएगा. इसके तहत देश की समूची 1.30 अरब आबादी को कवर किया जाएगा. पिछली जनगणना 2011 में हुई थी. इसकी रिपोर्ट के मुताबिक भारत की आबादी 1,210,854,977 थी. वहीं पिछली बैठक में बताया गया था कि अखिल भारतीय स्तर पर जन्म के पंजीकरण का स्तर 88 फीसदी और मृत्यु के पंजीकरण का करीब 76.6 फीसदी था .

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch