Friday , November 22 2024

J-K: पुलिसवालों के घरवाले रिहा, हिज्बुल कमांडर बोला- हमारे रिश्तेदार भी छोड़ो

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की ओर से पिछले 2 दिनों में अगवा किए गए पुलिसकर्मियों के 10 रिश्तेदारों को छोड़ दिया गया है, हालांकि आतंकी संगठन हिज्बुल की ओर से बदले में उसके रिश्तेदारों को छोड़ने की मांग की गई है.

अब खबर आ रही है कि आतंकियों ने सभी बंधकों को छोड़ दिया है. क्रॉप्ड किए ऑडियो में हिज्बुल आतंकी रियाज नायकू सभी बंधकों को रिहा करने की बात कर रहा है. हालांकि ऑडियो के जरिए उसने धमकी देते हुए कहा कि अगले 3 दिन में उसके सभी रिश्तेदारों को छोड़ दिया जाए वरना इसका परिणाम भुगतने को तैयार रहें.

इससे पहले शुक्रवार करीब शाम 5 बजे 10 में से 3 बंधकों को छोड़ा गया था. शुरुआत में छोड़े गए 3 बंधकों में से एक कुलगाम में डिप्टी एसपी के भाई भी शामिल हैं. उनकी पहचान गौहर अहमद मलिक के रूप में की गई. इसके अलावा छोड़े गए 2 अन्य बंधक हैं समीर अहमद और मोहम्मद शफी मीर.

समीर अहमद को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर में छोड़ा. जबकि नमन पुलवामा के मोहम्मद शफी मीर को आतंकियों ने सुरक्षित छोड़ दिया.

इससे पहले अगवा किए गए एएसआई बशीर अहमद के बेटे यासिर अहमद की सकुशल वापसी के लिए उसके परिजनों ने गुहार लगाई जिसे आतंकियों ने सुन लिया और सकुशल छोड़ दिया. 6 आतंकियों ने यासिर को अगवा कर लिया था.

शुक्रवार तक आतंकियों ने करीब 10 लोगों को अगवा किया, ये सभी पुलिसकर्मियों के परिजन हैं. जिन 10 लोगों को अगवा किया गया था, उनमें पुलिसवालों के बेटे-भाई शामिल हैं. पुलिस ने सभी को ढूंढ़ने के लिए एक बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में कुल नौ लोगों को अगवा किया गया है. जबकि पिछले दो दिनों में ये दसवां किडनैप था.

1. जुबैर अहमद भट्ट, पुलिसकर्मी मोहम्मद मकबूल भट्ट के बेटे

2. आरिफ अहमद, एसएचओ नाजिर अहमद के भाई

3. फैज़ान अहमद, पुलिसकर्मी बशीर अहमद के बेटे

4. सुमैर अहमद, पुलिसकर्मी अब्दुल सलाम के बेटे

5. गौहर अहमद, डीएसपी एज़ाज के भाई

6. डीएसपी मोहम्मद शाहिद का भतीजा अगवा

7. पुलवामा से एक पुलिसवाले के भाई को अगवा किया गया

8. पुलिसवाले के बेटे को काकापोरा से

9. त्राल से भी एक पुलिसवाले के बेटे को अगवा किया गया

आपको बता दें कि एक तरफ आतंकियों ने 10 लोगों को अगवा किया है तो दूसरी तरफ सुरक्षाकर्मियों ने 10 आतंकियों की हिटलिस्ट भी जारी कर दी. इनमें घाटी के टॉप आतंकी शामिल हैं.

इन घटनाओं के सामने आने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई हैं. पीडीपी के प्रवक्ता ने कहा है कि जो भी हो रहा है वह गलत है, किसी को भी किसी के परिवार पर हमला नहीं करना चाहिए. पीडीपी के अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर इन घटनाओं की निंदा की है.

बता दें कि आतंकवादियों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब एनआईए ने वांछित आंतकवादी सैयद सलाउद्दीन के दूसरे बेटे को गिरफ्तार किया है. राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार सुबह श्रीनगर से हिज्बुल मुजाहिद्दीन के चीफ सैयद सलाउद्दीन के बेटे सैयद शकील अहमद को उसके घर से गिरफ्तार किया. ये गिरफ्तारी आतंकी फंडिंग के मामले में की गई.

हालांकि, पुलिस ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और कहा है कि वह अगवा करने संबंधी रिपोर्टों का पता लगा रही है.

घटना की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि आंतकवादियों ने कम से कम पांच लोगों को शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और अवंतिपोरा से अगवा किया है. इसी घटना में गांदरबल जिले से अगवा किए गए पुलिसकर्मी के पारिजन को आंतकवादियों के बुरी तरह पिटाई करने के बाद छोड़ दिया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch