ओवल (लंदन)। टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के ओवल टेस्ट में तीसरे दिन तीसरे सत्र में इंग्लैंड का दूसरा विकेट मोईन अली के रूप में गिरा. मोईन को रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के 62 रन के स्कोर पर बोल्ड किया. मोईन केवल 20 रन बना सके. 28ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन हो गया था. एलिस्टर कुक 27 रन और कप्तान जो रूट 2 रन बनाकर खेल रहे थे.
इंग्लैंड की दूसरी पारी में पहला विकेट केटन जेनिंग्स के रूप में गिरा. उन्हें मोहम्मद शमी ने 10 के निजी स्कोर पर बोल्ड आउट किया. इस समय तक इंग्लैंड का स्कोर 27 रन हो चुका था और उसकी बढ़त 67 रन हो गई थी. एलिस्टर कुक 13 रन बना कर क्रीज पर बने हुए थे. जेनिंग्स की जगह मोईन अली बल्लेबाजी करने आए.
Ravindra Jadeja is the man again!
He strikes to remove Moeen Ali after Mohammed Shami had bowled Keaton Jennings, who was trying to leave.
England are 64/2 after 28 overs, leading by 104.
Follow #ENGvIND live https://t.co/LQoNOzv9xApic.twitter.com/wjk3yosezc
— ICC (@ICC) September 9, 2018
चायकाल तक इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने 9 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 20 रन बना लिए थे. एलिस्टर कुक 13 रन और केटन जेनिंग्स 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. अब इंग्लैंड की बढ़त 60 रन की हो गई है.
Sir Ravindra Jadeja take a bow!
The all-rounder is shepherding the tail expertly, and is currently unbeaten on 86, having unfurled his trademark swashbuckling celebration on reaching 50.
India are 292/9 and trailing by 40.
Follow #ENGvIND live https://t.co/LQoNOzv9xApic.twitter.com/taiALY4mnA
— ICC (@ICC) September 9, 2018
इससे पहले दूसरे सत्र में टीम इंडिया की पहली पारी 292 रनों पर आउट हो गई. इस पारी में रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन 86 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत का आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा. बुमराह कोई रन तो नहीं बना सके लेकिन उन्होंने जडेजा का बढ़िया साथ दिया और 14 गेंद खेलने के बाद ही वे रनआउट हुए. जडेजा ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने हनुमा विहारी के साथ 77 रनों की अहम साझेदारी की. टीम इंडिया अभी भी इंग्लैंड से 40 रन पीछे थी.
आदिल राशिद ने मोहम्मद शमी का विकेट लेकर इंग्लैंड को 9वीं सफलता दिलाई. शमी एक रन बनाकर टीम इंडिया के 260 रनों के स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों कैच आउट हुए. इससे पहले रवींद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतक पूरा किया जिसकी बदौलत टीम इंडिया का स्कोर 250 रन के पार हो सका. जडेजा ने पारी के 85वें ओवर में अपने टेस्ट करियर का 9वां अर्धशतक लगाते हुए टीम इंडिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 254 रन कर दिया था.
मोईन अली ने दिन का अपना दूसरा विकेट लेते हुए इंग्लैंड को 8वीं सफलता दिलाई. मोईन ईशांत शर्मा को टीम इंडिया के 249 रन के स्कोर पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ के हाथों कैच आउट कराया. ईशांत केवल 4 रनों का योगदान दे सके. दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा 46 रन बना चुके थे.
पहले सत्र में भारत की बढ़िया शुरुआत रही. लंच तक टीम इंडिया ने केवल एक ही विकेट गंवाया और दूसरे दिन के स्कोर 174 रनों में 66 रन जोड़ कर खुद को कमजोर स्थिति से काफी हद तक उबार लिया. सत्र में सबसे उल्लेखनीय पारी हनुमा विहारी की थी जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में 56 रनों की पारी खेली. लंच तक क्रीज पर रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर खेल रहे थे और उनके साथ ईशांत शर्मा एक रन बना चुके थे.
अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाने के बाद हनुमा विहारी के रूप में टीम इंडिया का 7वां विकेट गिरा. विहारी 124 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें मोईन अली ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ के हाथों कैच आउट कराया. विहारी भारतीय पारी के 77वें ओवर में आउट हुए. इस समय तक टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 237 रन हो गया था और वह अब इंग्लैंड से अभी भी 94 रन पीछे थी.
Almost the perfect session for India, but Moeen Ali strikes just before the break!
Hanuma Vihari made a fighting debut 56 before getting out, and he and Jadeja have dragged India to 240/7, trailing by 92.
Who’s on top at Lunch?
Follow #ENGvIND live https://t.co/LQoNOzv9xApic.twitter.com/c8xVtWaFS8
— ICC (@ICC) September 9, 2018
अपने करियर का पहला टेस्ट खेल रहे हनुमा विहारी ने अर्धशतक लगाने की उपलब्धि हासिल की. विहारी ने टीम इंडिया की पारी के 71वें ओवर में 104 गेंदों का सामना कर अपना अर्धशतक पूरा किया. विहारी डेब्यू इनिंग में अर्धशतक लगाने वाले 26वें भारतीय बने. इससे पहले हार्दिक पांड्या ने जुलाई 2017 में श्रीलंका के गाले में अपने डेब्यू पारी में अर्धशतक लगाया था. दिलचस्प बात यह है कि हनुमा विहारी हार्दिक पांड्या की जगह ही इस मैच में टीम इंडिया के लिए चुने गए थे.
दिन के 12वें ओवर में ही हनुमा विहारी ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर दिन के 12वें ओवर में ही टीम इंडिया का स्कोर 200 रन के पार कर दिया. पारी के 63 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन हो गया था. हनुमा विहारी ने 38 रन बना लिए थे और जडेजा ने उनका बखूबी साथ देते हुए 24 रन भी बना लिए थे.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने दोनों को परेशान जरूर किया लेकिन दोनों ही बल्लेबाज अपने विकेट बचाने में कामयाब भी रहे और उन्होंने अपने बल्लों से रन भी निकाले. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया मुश्किल में फंसती जरूर दिखाई दी थी. लेकिन टीम इंडिया के अभी चार विकेट गिरने बाकी हैं और वह फॉलोआन का खतरा टाल चुकी है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की पहली पारी के 332 रनों के स्कोर के जवाब में टीम इंडिया को अपने 6 विकेट के नुकसान के 174 रन बनाए थे.
India claim the first hour honours!
Debutant Hanuma Vihari and Ravindra Jadeja have battled through unscathed, surviving some testing spells from James Anderson and Stuart Broad.
: 207/6 (66 overs)
Follow #ENGvIND live https://t.co/LQoNOzv9xApic.twitter.com/KYtzbKKTSz
— ICC (@ICC) September 9, 2018
154 रनों पर आधी टीम इंडिया लौटी पवेलियन वापस
दूसरे दिन के तीसरे सत्र में भारत की आधी टीम 154 रन पर ही आउट होकर वापस पवेलियन चली गई जिसमें कप्तान विराट कोहली भी शामिल थे. अभी टीम इंडिया इंग्लैंड से 158 रन पीछे चल रही है. क्रीज पर हनुमा विहारी 25 रन और रवींद्र जडेजा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन 20 रन पर दो विकेट, बेन स्टोक्स 44 रन पर दो विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड 25 रन पर एक विकेट और सैम कुरेन 46 रन पर एक विकेट लिया.
ICYMI: The England seamers helped their side finish the second day at The Oval on top, reducing India to 174/6.#ENGvIND REPORT https://t.co/OiSFGPd4PRpic.twitter.com/LxeZ05A5Ca
— ICC (@ICC) September 9, 2018
बटलर की पारी ने इंग्लैंड को दिया बड़ा स्कोर
मैच का दूसरा दिन जोस बटलर के नाम रहा जिनका आज जन्मदिन भी था. जोस बटलर की 89 रनों की पारी टीम इंडिया पर भारी दिखाई दी. इस पारी से जोस बटलर ने अपने जन्मदिन पर इंग्लैंड के पहले दिन के स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 198 को 332 रन कर मजबूती दे दी. इसके जवाब में टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 174 रन बनाते हुए अपने 6 विकेट गंवा दिए थे.बटलर ने शानदार अर्धशतक बनाते हुए 89 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज उतने सहज नजर नहीं आए. विराट कोहली ने जरूर बढ़िया बल्लेबाजी की लेकिन वे अपनी एकाग्रता खो बैठे और 49 के स्कोर पर आउट हो गए.