Sunday , April 28 2024

ASIA CUP: लक्ष्मण के मुताबिक, भारत के खिलाफ पाक का यह खिलाड़ी साबित होगा ‘ट्रंप कार्ड’!

नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरा पूरा होने के बाद अब भारतीय टीम को शनिवार (15 सितंबर) से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होने वाले एशिया कप वनडे टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। इसमें दुबई में 19 सितंबर को काफी समय बाद दर्शकों को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेगी।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक भारत के खिलाफ होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।  लक्ष्मण के हवाले से कहा है कि, उन्होंने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और वे अनुभवी भी हैं।

स्पिन गेंदबाजी के लिए वे एक अच्छे खिलाड़ी हैं क्योंकि मध्य ओवरों में भारत स्पिन के साथ आक्रमण करना चाहेगा। भारत के पास इस समय युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के रूप में दो अच्छे स्पिनर हैं जबकि पाकिस्तान बल्लेबाजी में फखर जमां और बाबर आजम पर निर्भर है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch