फिल्म ‘बाहुबली’ भारतीय सिनेमा की ना केवल सबसे बड़ी हिट फिल्म है बल्कि इस फिल्म ने कई किरदारों को हमेशा के लिए यादगार बना दिया। चाहे वो महेंद्र बाहुबली हों, कटप्पा, शिवगामी या देवसेना हों। सभी एक्टर्स ने अपने रोल को इस कदर जीवंत तरीके से निभाया कि असल जिंदगी में भी लोग इन एक्टर्स को फिल्मी किरदार के नाम से जानने लगे। हिंदी सिनेमा प्रेमियों के लिए इनमें से शिवगामी का नाम नया नहीं है। फिल्म में गुस्सैल चेहरा, माथे पर चमक और वीरांगना जैसी शख्सियत शिवगामी यानी राम्या कृष्णन ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। राम्या के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।
राम्या कृष्णन का जन्म 15 सितंबर 1970 को चेन्नई में हुआ था। 13 साल की उम्र से उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। अपने दमदार एक्टिंग से रोंगटे खड़े कर देने वालीं राम्या असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं। उनकी कुछ फिल्मों और तस्वीरों को देखकर यकीन कर पाना मुश्किल होगा कि ये वही राम्या हैं जिन्होंने ‘बाहुबली’ में राजमाता का किरदार निभाया।
राम्या ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्म इंडस्ट्री से की। साउथ में अच्छा काम करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और 1988 में पहली हिंदी फिल्म ‘दयावान’ की, जिसमें उनके साथ विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में थे, हालांकि इस फिल्म से उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ और 4-5 सालों तक राम्या को कोई हिंदी फिल्म नहीं मिली। जिसके बाद राम्या ने फिर से साउथ की ओर रुख किया।
फिल्म ‘बाहुबली’ राम्या के करियर की एक माइलस्टोन फिल्म है। अपनेे अनुभव शेयर करते हुए राम्या ने बताया था कि डायरेक्टर राजामौली से लगातार 2 घंटे तक कहानी सुनती रहीं। फिल्म का हर शॉर्ट, हर सीन बिल्कुल क्लियर था। इस फिल्म के लिए मैंने कोई खास तैयारी नहीं की थी। जैसे ही कपड़े और गहने पहनी मैं शिवगामी में तब्दील हो गई। इस फिल्म के बाद ना केवल साउथ में बल्कि देश-विदेश में भी लोग मुझे शिवगामी के नाम से मुझे पहचानने लगे।
कम ही लोगों को पता होगा कि शिवगामी के रोल के लिए पहले श्रीदेवी से बात की गई थी लेकिन ज्यादा पैसे मांगने की वजह से राजामौली ने राम्या को साइन कर लिया। श्रीदेवी ने इस रोल के लिए 6 करोड़ रुपये मांगे थे यही नहीं श्रीदेवी ने 5 स्टार होटल के पूरे फ्लोर को उनके लिए बुक करने के लिए कहा था। फिल्म का बजट पहले से ही काफी ज्यादा था। ऐसे में राजामौली ने राम्या कृष्णन को लेना ज्यादा ठीक समझा।
राम्या ने ‘बाहुबली 2’ के लिए 2.5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। राम्या की संपत्ति की बात करें तो उनके पास करीब 32 करोड़ की संपत्ति है। साथ ही एक मर्सिडीज बेंज एस350 है, जिसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपये है। राम्या का चेन्नई में एक बंग्ला है। फिलहाल वो अपने परिवार के साथ यहीं रहती हैं।