लव सोनिया का ट्रेलर आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया था। ये फिल्म चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर आधारित है। ट्रेलर आने के बाद इस फिल्म की बहुत तारीफ की गई। यह फिल्म संवेदनशील विषय पर बनी है इसलिए खूब सुर्खियां बटोर रही है। इसे फिल्म ने कई फेस्टिवल्स अवॉर्ड्स जीते हैं, अब इसे पहले भारत में और फिर चीन में रिलीज किया जाएगा।
तबरेज नूरानी की फिल्म लव सोनिया लंदन और मेलबर्न में स्टैंडिंग ओवेशन और अवॉर्ड्स जीतने के बाद अब चीन में रिलीज होने जा रहा है। यह फिल्म सितंबर में भारत और अक्टूबर में चीन के सिनेमाघरों में दिखाई देगी। यह फिल्म एक संवेदनशील मुद्दा चाइल्ड ट्रैफिकिंग जैसे सच्ची कहानियों पर आधारित है। जो दर्शकों को झकझोर कर रख देगा।
कई अवार्ड किए अपने नाम
यह फिल्म बेस्ट इंडियन फिल्म, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर समेत कई अवॉर्ड्स जीत चुकी है। बता दें कि आमतौर कोई फिल्म भारत में रिलीज होने के बाद 12 से 18 महीने बाद चीन में रिलीज किया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि चीन में फिल्म रिलीज करने से पहले एक लंबी प्रक्रिया से मेकर्स और फिल्म को गुजरना पड़ता है।
हालांकि लव सोनिया इस मामले में लकी रहा। दुनियाभर में इस फिल्म के प्रति अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद चीन के डिस्ट्रिब्यूटर्स ने इसे हाथों-हाथ खरीद लिया है। गौरतलब है कि चीनी बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की एक्शन फिल्म कमाल नहीं दिखा पाती हैं, जितना बॉलीवुड की भावनाओं से लबरेज फिल्में करती हैं।
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।