‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसके साथ ही इस फिल्म से जुड़े सभी किरदारों ने पॉपुलैरिटी के मामले में भी कई दिग्गज एक्टर्स को पछाड़ दिया था। हालांकि इस बात को बहुत ही कम लोग जानते हैं कि राजमौली की इस किरदार के लिए पहली पसंद राम्या कृष्णन नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी थीं। कहा जाता है कि एस एस राजमौली ने शिवगामी के किरदार के लिए श्रीदेवी से संपर्क किया था।
जानकारी के मुताबिक श्रीदेवी इस रोल के लिए तैयार भी हो गई थीं लेकिन फीस को लेकर बात नहीं बन पाई। श्रीदेवी ने इस रोल ने लिए 6 करोड़ मांगे थे। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक पैसे की ज्यादा डिमांड की वजह से राजमौली और श्रीदेवी के बीच बात नहीं बन पाई। इसके बाद राम्या कृष्णन को 2.5 करोड़ देकर इस किरदार के लिए फाइनल किया गया था। इस फिल्म से इंकार करने के बाद श्रीदेवी ‘पूली’ फिल्म की ओर रुख किया। इस फिल्म में श्रीदेवी का लुक काफी इंप्रेसिव था।
श्रीदेवी की ‘पूली’ फिल्म साल 2015 में अक्टूबर को रिलीज हुई थी जबकि ‘बाहुबली’ पार्ट वन फिल्म जुलाई में। राम्या को शिवगामी के रोल के लिए पहले संपर्क न किए जाने पर फिल्म डायरेक्टर राजमौली हाल ही में ऑडियो लॉन्च फंक्शन के दौरान चेन्नई में अफसोस भी जता चुके हैं। उन्होंने कहा था – ‘मुझे नहीं पता था उस वक्त मेरे दिमाग में क्या हो गया था जो मैंने पहले इस रोल के लिए किसी और को अप्रोच किया था। मुझे इस बात का बहुत अफसोस है।’
दिलचस्प बात यह है कि राम्या कृष्णन के साथ ऐसा पहले भी हो चुका है। इससे पहले साल 1999 में रजनीकांत की फिल्म ‘पदयप्पा’ में भी राम्या के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था। इस फिल्म में राम्या ने नीलांबरी का किरदार निभाया था जो राम्या के करियर में टर्निंग प्वाइंट बना था। सूत्रों की मानें तो नीलांबरी के किरदार के लिए राम्या से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन को ऑफर किया गया था।