बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘लव सोनिया’ हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म रिलीज होने के बाद भी ऋचा इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है। इस फिल्म में वह एक सेक्स वर्कर का किरदार निभा रही है जिसकी वजह से वह काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। इस बीच ऋचा चड्ढा ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ पर बयान दिया है जिसे जानकर सलमान खान को बुरा जरूर लग सकता है।
‘बिग बॉस सीजन 12’ शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में है। यह शो 16 सितंबर से राज 9 बजे ऑनएयर हो जाएगा। शो में कौन कौन से सेलिब्रिटी हिस्सा लेने वाले हैं इसे लेकर कई नाम सामने आई है। इस बीच जब प्रमोशन के दौरान ‘लव सोनिया’ एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा से ‘बिग बॉस’ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा बयान दे दिया।
ऋचा चड्ढा ने कहा – ‘100 करोड़ रुपए भी मिले तो बिग बॉस में नहीं आऊंगी। जिस तरह की एनर्जी और स्टेमिना शो के लिए चाहिए वह मुझमें नहीं है। इसी वजह से इससे दूर हूं।’ ऋचा चड्ढा ने यह बात वेबसाइट से बात करते हुए कही। आपको बता दें, ‘बिग बॉस’ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि शो शुरू होने से पहले ही चार जोड़ियों को बिग बॉस के आउटहाउस में रखा गया है। इनमें से जिस जोड़ी को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे वह ‘बिग बॉस सीजन 12’ में आएंगी। इस शो के कई प्रोमो सामने आए हैं जिसमें पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत और टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे का आना तो कंफर्म हो गया है।
इसके साथ ही भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के अलावा अनूप जलोटा का आना भी तय है। इसके साथ कई और नाम सामने आए हैं जिसमें गुरमीत चौधरी और देबीना बैनर्जी, स्कारलेट रोज और दीपिका कक्कड़ का नाम भी सामने आया है। ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘लव सोनिया’ की बात करें तो इसमें मृणाल ठाकुर, राजकुमार राव, मनोज वाजपेयी और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं। कहा जा रहा है ‘लव सोनिया’ फिल्म घटनाओं पर आधारित है जो 7-8 साल की रिसर्च के बाद बनी है। फिल्म साइन करने के बाद कलाकारों ने सेक्स वर्कर के बीच जाकर उन्हें करीब से जानने की कोशिश की।
एक इंटरव्यू में मृणाल ठाकुर ने बताया कि ‘सोनागाछी में मैं एक सेक्स वर्कर से मिली थीं। जो छह फुट चौड़े और दस फुट लंबे कमरे में रहती थी। इतने छोटे कमरे में एक फोल्डिंग बेड पडा था। मैंने उससे पूछा कि कैसे इस कमरे में रहती हो तो उसने बताया कि जब ग्राहक आते हैं तो इसी बेड के नीचे मेरे बेटे और पति रहते हैं। हर रोज मेरे पास 30-40 लोग आते हैं। मजबूरी में ऐसा करना पड़ता है, क्या करूं यही मेरा काम है।’