माधुरी दीक्षित के रियलिटी डांस शो ‘डांस दीवाने’ का ग्रांड फिनाले शनिवार को टेलिकास्ट किया गया । इस शो को कोलकाता के आलोक शॉ ने जीत लिया है । आलोक अभी सिर्फ 7 साल के हैं । इतना बड़ा शो जीतने के बाद आलोक और उनके पैरेंट्स काफी खुश हैं । ट्रॉफी के साथ आलोक को 10 लाख रुपए भी इनाम के तौर पर मिले हैं ।

इस शो को माधुरी दीक्षित, शशांक खैतान और तुषार कालिया जज कर रह थे । शो जीतने के बाद आलोक शॉ अमर उजाला वेब से खास बातचीत की । आलोक ने बताया कि वो 4 साल की उम्र से डांस सीख रहे हैं । डांस में उनके पैरेंट्स भी काफी सपोर्ट करते हैं । ‘डांस दीवाने’ से पहले आलोक कई और रियलिटी शो में पार्टिसिपेट कर चुके हैं ।
इससे पहले वो कोई शो नहीं जीते थे लेकिन ‘डांस दीवाने’ ने उनका सपना पूरा कर दिया है । आलोक बताते हैं, ‘माधुरी मैम ने जब मेरा नाम विनर के लिए पुकारा तो मैं बहुत खुश हुआ । मम्मी-पापा मेरे पास आए और मुझे गले लगा लिया।’
आलोक ने ये भी कहा कि वो बड़े होकर हीरो बनना चाहते हैं । आलोक ने बताया कि वो दिन भर में 8 घंटे डांस की प्रैक्टिस करते हैं । साथ ही सुबह स्कूल भी जाते हैं । फेवरेट डांस स्टाइल के बारे में पूछने पर आलोक ने कहा, ‘मुझे बी बोइंग, कंटेंपरेरी, बॉलीवुड और फ्री स्टाइल करना पसंद है ।’
‘डांस दीवाने’ के यादगार पल के बारे में बताते हुए आलोक ने बताया, ‘जब सलमान खान आए थे तो मैं बहुत खुश हुआ था । क्योंकि उनसे मिलने का मेरा सपना था । मैंने उनके साथ जग घुमया गाने पर डांस किया ।’ साथ ही आलोक ने अपनी फेवरेट जज माधुरी दीक्षित को बताया ।
आलोक ने कहा, ‘मेरी फेवरेट जज माधुरी मैम हैं क्योंकि वो मुझे क्यूटी पाई कहकर बुलाती हैं ।’ आलोक ने बताया कि शो जीतने के बाद लगातार उनके पास दोस्तों और रिश्तेदारों के फोन आ रहे हैं । सभी को आलोक के कोलकाता पहुंचने का इंतजार है ।