Friday , November 22 2024

सुरेश रैना को मिली इस टीम की कमान, 19 सितंबर को खेलेंगे पहला मैच

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की टीम सुरेश रैना की अगुवाई में इस घरेलू सीजन का अपना विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे) अभियान 19 सितम्बर को दिल्ली में सौराष्ट्र के खिलाफ करेगी। यूपीसीए ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा कर दी है। टीम में लखनऊ के अक्शदीप नाथ भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की टीम पिछले घरेलू सीजन में अपने प्रदर्शन को भुलाकर नए सीजन का आगाज पूरे जोश के साथ करने के लिए उतावली है।

विजय हजारे ट्रॉफी में उसे अपने सभी लीग मैच दिल्ली में खेलने हैं। यूपीसीए के सीईओ दीपक शर्मा ने बताया कि टीम की कमान अनुभवी सुरेश रैना को सौंपी गई है।

टीम:

सुरेश रैना (कप्तान), अक्शदीप नाथ, शिवम चौधरी, उमंग शर्मा, रिंकू सिंह, प्रियं गर्ग, समर्थ सिंह, उपेंद्र यादव, अभिषेक गोस्वामी, सौरभ कुमार, शिवा सिंह, अंकित राजपूत, शिवम मावी, अमित मिश्रा, यश दयाल व मोहसिन खान। सपोर्टिंग स्टाफ : मंसूर अली (कोच), परविंदर सिंह (बल्लेबाजी कोच), संजीव जखमोला (मैनेजर)।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch