Saturday , November 9 2024

PM मोदी की पढ़ाई पर सवाल उठाकर फंसीं कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड स्पंदना, हुईं ट्रोल

नई दिल्ली। कांग्रेस की IT सेल प्रमुख और पूर्व सांसद दिव्या स्पंदना (रम्या) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर कर के फंस गई हैं. उन्होंने पीएम मोदी का जो वीडियो शेयर किया है वो पूरा वीडियो नहीं है और इसे देखने से लग रहा है कि पीएम बोल रहे हैं कि उन्होंने हाईस्कूल तक पढ़ाई की है.

दरअसल दिव्या ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम का एक वीडियो शेयर किया जो पीएम मोदी के वर्ष 1998 में दिए इंटरव्यू की है. जिसमें मोदी कह रहे हैं कि उन्होंने 17 वर्ष की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था और वो तब से आज तक भटक रहे हैं. इस वीडियो में वो यह कहते भी दिख रहे हैं कि उन्होंने हाई स्कूल तक पढ़ाई की है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा कि बहुत मुश्किल से वीडियो ढूंढा है जो कि 1998 का है. इसमें मोदी खुद कह रहे हैं कि उन्होंने हाई स्कूल तक पढ़ाई की है लेकिन आज वो कहते हैं कि उन्होंने 1979 में ग्रैजुएशन किया था और उनके पास इसकी डिग्री भी है.

Divya Spandana/Ramya

@divyaspandana

बड़ी मुश्किल से विडियो ढूंढा है, ये 1998 का इन्टरव्यू है जिसमे साहब खुद कह रहे है हाई स्कूल तक पढा हूँ, लेकिन आज साहब के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है जो 1979 मे किया था !!

स्पंदना द्वारा यह वीडियो शेयर करने के तुरंत बाद वो लोगों के निशाने पर आ गईं, लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं. कई लोगों नेट्वीट करते हुए उन्हें बताया कि जो वीडियो उन्होंने शेयर किया है वो अधूरा है. तो कुछ लोगों ने कहा कि यह वीडियो फेक है.

स्पंदना के वीडियो इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कैसे इतना ट्रोल सहन कर पाती हो. राहुल गांधी पूरा वाक्य बोल नहीं पाते और दिव्या पूरा वाक्य सुन नहीं पाती. अच्छी जोड़ी है.’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने पीएम मोदी के इंटरव्यू का पूरा वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आपकी पोल खोलने के लिए मुझे बहुत आसानी से ये वीडियो मिल गया.’ एक यूजर ने तो उनसे सोनिया गांधी की शौक्षणिक योग्याता के बारे में ही पूछ लिया.

Divya Spandana/Ramya

@divyaspandana

बड़ी मुश्किल से विडियो ढूंढा है, ये 1998 का इन्टरव्यू है जिसमे साहब खुद कह रहे है हाई स्कूल तक पढा हूँ, लेकिन आज साहब के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है जो 1979 मे किया था !! pic.twitter.com/zr2DLBDv6i

Chintan Shah@chintan20

Dear @divyaspandana Atleast give full sentence , kaise itna Troll Sahan kar pati ho . Ek Rahul Gandhi Pura sentence bol nai pate , Divya pura sentence sun nai pati . Mast jodi hai re Dono ki . ???? pic.twitter.com/TuX3oR1SRw

Abhishek Sharma@ashuinalwar

Not only DU which denied to submit any information on So called postal degree in “entire political science” but madhyamik Shiksha Mandal of Gujrat also denied and submit affidavit that they don’t have any records of students passing 10th or inter on or before 1977…

SUDIP YADAV@sudip_lko

By the way,

सोनिया जी क्या शैक्षिक योग्यता है?

बता दें कि इसके बाद स्पंदना ने एक खबर को ट्वीट करते हुए लिखा कि जो वीडियो उन्होंने पहले शेयर किया वो पूरा नहीं था. साथ ही उन्होंने साफ किया कि यह वीडियो उन्हें व्हॉट्सऐप पर मिला. हालांकि उन्होंने अपना पहला ट्वीट डिलीट नहीं किया.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch