Friday , November 22 2024

Asia Cup 2018: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले जानिए कुछ दिलचस्प आंकड़े

नई दिल्ली। पिछले साल की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2018 में फिर एक दूसरे के सामने होंगे. पाकिस्तान हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ बड़ी जीत से पहले ही सुपर फोर में पहुंच चुका है. लेकिन इन दोनों देशों के बीच किसी भी फॉर्मेट में खेल गया मैच बड़ा मैच ही होता है. भारतीय टीम छह बार खिताब जीत कर इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम हैं, लेकिन एक ही टीम ऐसी है जिसने भारत को कड़ी टक्कर दी है. अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 12 मैच खेले गए हैं. भारत ने छह मैच जीते हैं और पांच हारे हैं. एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ.

दोनों देशों के बीच बुधवार (19 सितंबर) को होने वाले मैच से पहले कुछ आंकड़ों पर नजर डालते हैं.

– मोहम्मद आमिर ने पिछले छह वन डे में केवल एक विकेट ली है. आमिर ने 45 ओवर फेंके हैं और 163 रन दिए हैं. उनकी इकोनॉमी 3.62 की रही है.

– रोहित शर्मा उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप तीन बार पचास या उससे अधिक रन बनाए हैं. रोहित का स्कोर रहा है- शून्य, नाबाद 58, 22, 68 और 56.

– एशियाकप में खेले 11 (50 ओवर) मैचों में भारत और पाकिस्तान दोनों ने 5-5 मैच जीते हैं. एक मैच बिना परिणाम के रहा. 2010 से भारत ने 11 वन-डे में से 7 मैच जीते हैं.

– केएल राहुल का वन-डे में, 2017 से बल्लेबाजी औसत 8.71 का रहा है. उन्होंने आठ मैचों में केवल 61 रन बनाए हैं. उनका अधिकतम स्कोर 17 रहा है. 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ डेब्यू सीरीज में राहुल ने 196 रन बनाए थे- 100 नाबाद, 33 और 63 नाबाद.

– पाकिस्तान ने यूएई में खेले पिछले सभी 9 वनडे मैच जीते हैं. उन्हें अंतिम बार 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

– शोएब मलिक की भारत के खिलाफवन डे में औसत 47.46 की है. मलिक ने भारत के खिलाफ 39 पारियों में 1661 रन बनाए हैं. इनमें चार शतक भी शामिल हैं. अन्य टीमों के खिलाफ मलिक ने 32.5 की औसत से 5363 बनाए हैं. इनमें 5 शतक शामिल हैं.

– शोएब मलिक ने एशिया कप के तीन मैचों में भारत के खिलाफ 307 रन बनाए हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच किसी भी खिलाडी के यह अधिकतम रन हैं. रोहित शर्मा के पांच पारियों में बनाए 204 रन चौथे नंबर पर सबसे अधिक रन हैं, जो किसी भारतीय ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए हैँ.

– फखर महज 19 पारियों में तीन शतक और छह अर्धशतक जमा चुके हैं. खास बात यह है कि उनका स्ट्राइक रेट 101 से भी ज्यादा है. जिम्बाब्वे के खिलाफ वे नाबाद 117 और नाबाद 210 रनों की भी पारी खेल चुके हैं. यानी वन-डे में वे दोहरा शतक भी लगा चुके हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch