Friday , November 22 2024

Exclusive: INDvsPAK मैच पर अब तक लगा 500 करोड़ का सट्टा, भारत की जीत पर सबसे ज्यादा पैसा

नई दिल्ली। आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में महामुकाबला खेला जाना है जहां दोनों टीमें तैयार हैं. आज के मैच को लेकर भारत, पाकिस्तान समेत दुनिया भर के फैन्स में जबरदस्त उत्साह है. अटकलों का बाजार भी गर्म है, कोई कह रहा है कि आज भारत चैंम्पियन्स टॉफी में हार का बदला लेगा तो कोई पाकिस्तान की जीत का दावा कर रहा है. सट्टा बाजार भी मैच पर नजरें गड़ाए बैठा है.

आज के मैच पर अरबों रुपये का फेरबदल होने वाला है. सट्टे के शौकीन विनिंग टीम से लेकर टॉस, सेंचुरी, हॉफ सेंचुरी, चौके-छक्के और एक-एक विकेट पर पैसा लग रहे हैं. विराट कोहली के टीम में नहीं होने के बावजदू टीम इंडिया सट्टेबाजों की हॉट फेवरेट बनी हुई है. भारत के जीतने की उम्मीद 80 फीसदी है. सटोरियों ने सबसे ज्यादा पैसा भारत की जीत पर लगाया है.

भारत का भाव 70 पैसे
भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले महामुकाबले पर अबतक 500 करोड़ रुपये लग चुके हैं. सट्टा बाजार में भारत का भाव 70 पैसे है. भारत जीता तो सट्टा लगाने वाले को 1 रुपये 70 पैसे मिलेंगे.

पाकिस्तान का भाव 1 रुपये 40 पैसे
वहीं इस मैच में अगर पाकिस्तान की बात करें तो सट्टा बाजार में पाकिस्तान का भाव 1 रुपये 40 पैसे है. पाकिस्तान जीता तो सट्टा लगाने वाले को 2 रुपये 40 पैसे मिलेंगे.

सट्टा बाजार में भारत के टॉस जीतने की उम्मीद ज्यादा
भारत के टॉस जीतने का भाव 82 पैसे, यानि भारत के टॉस जीतने पर 1 रुपये 82 पैसे मिलेंगे. जबकि पाकिस्तान के टॉस जीतने का भाव 1 रुपये 42 पैसे, यानि पाकिस्तान के टॉस जीतने पर 2 रुपये 82 पैसे मिलेंगे.

बल्लेबाजी में फेवरेट कौन ?
बल्लेबाजों की अगर बात करें तो शिखर धवन और शोएब मलिक पर सबसे ज्यादा पैसा लगा है.

भारत के बल्लेबाजों का भाव
शिखर धवन– 2 रुपये 23 पैसे

रोहित शर्मा– 2 रुपये 89 पैसे

अंबाटी रायडू– 3 रुपये 40 पैसे

केदार जाधव- 3 रुपये 90 पैसे

महेंद्र सिंह धोनी- 4 रुपये 30 पैसे

पाकिस्तान के बल्लेबाजों का भाव
शोएब मलिक- 3 रुपये 22 पैसे

सरफराज अहमद- 3 रुपये 90 पैसे

गेंदबाजी में सबसे फेरवेट कौन ?
भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार पर सबसे ज्यादा पैसा लगा

पाकिसतान की तरफ से मोहम्मद आमिर पर सबसे ज्यादा पैसा लगा

बता दें कि भारत की जीत पर जहां सबसे ज्यादा पैसा लगा हुआ है तो वहीं पाकिस्तान की टीम पिछले साल हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को मात दे चुकी है. पैसे लगाने की अगर बात करें तो ये धंधा अब ऑनलाइन भी बढ़ चुका है. जहां सभी खिलाड़ियों को अनजान लोगों से मिलने पर पाबंदी है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch