Saturday , May 4 2024

पाकिस्तान के सबसे धारदार हथियार में लगी ‘जंग’, मैच से पहले कप्तान को सता रहा डर

दुबई। भारत के खिलाफ एशिया कप में होने वाले मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने मंगलवार को कहा कि वह अपने मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के विकेट नहीं ले पाने से चिंतित हैं. बायें हाथ के तेज गेंदबाज आमिर हाल में विकेट लेने में नाकाम रहे हैं और सरफराज से मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में पूछा गया. सरफराज ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं भी चिंतित हूं लेकिन मुझे नहीं लगता कि विकेट से ही अच्छे प्रदर्शन का पता चलता है. आपके सामने भारत के तेज गेंदबाज (मोहम्मद) शमी का उदाहरण है.

उन्होंने इंग्लैंड में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिले. मैंने उससे (आमिर) बात की है और कहा है कि वह हमारा मुख्य गेंदबाज है और उसे विकेट लेने होंगे. उम्मीद है कि कल वह इसमें सफल रहेगा.’

पाकिस्तानी कप्तान से विराट कोहली की अनुपस्थिति के बारे में भी पूछा गया कि उन्होंने कहा कि भारत को इन परिस्थितियों में अपने कप्तान की कमी नहीं खलेगी.

Asia Cup 2018: सालभर बाद भारत के पास आया चैंपियंस ट्रॉफी का बदला लेने का मौका

सरफराज ने कहा, ‘एक टीम में नियमित कप्तान का नहीं होना एक कारण है. इससे आपकी सोच में अंतर पैदा हो सकता है. लेकिन उनके पास ऐसे पर्याप्त खिलाड़ी हैं जो उनके लिये अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और परिस्थितियां भी उनके लिये समान हैं. अगर परिस्थितियां भिन्न होती तो एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी अंतर पैदा करता है.’ कोहली को इंग्लैंड के लंबे दौरे के बाद इस टूर्नामेंट से विश्राम दिया गया है.

Asia Cup 2018: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले जानिए कुछ दिलचस्प आंकड़े

बेहद गर्मी में टूर्नामेंट खेलने के बारे में पूछे जाने पर सरफराज ने कहा, ‘ऐसे मौसम में खेलना काफी मुश्किल है. मुझे नहीं पता कि एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) का यह कार्यक्रम तैयार करने के पीछे क्या सोच थी. मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं की.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch