Saturday , November 23 2024

INDvsPAK एशिया कप 2018: अगर मैं गेंदबाज़ बनने की कोशिश करूंगा तो जो है वो भी खो दूंगा: केदार जाधव

गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाज़ों को कमाल से भारत ने एशिया कप 2018 में पाकिस्तान को 8 विकेट से शिकस्त दे दी. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 162 रन बनाए. जिसके जवाब में भारत ने इसे महज़ 29 ओवरों में हासिल कर लिया.

अपनी बल्लेबाज़ी के दम पर टीम इंडिया तक पहुंचे केदार जाधव ने बीते दिन अपनी गेंदबाज़ी से टीम इंडिया के लिए कमाल कर दिया. अकसर जब भी कप्तान को मिडिल ओवर्स में केदार की ज़रूरत होती है तो अपने कप्तान विकेट निकालकर देते हैं. लेकिन इस शानदार स्पेल के बाद भी केदार ने कहा कि वो गेंदबाज़ बनने के बारे में नहीं सोच रहे हैं क्योंकि अगर ऐसा सोच तो जो कुछ है वो सब भी भूल जाएंगे.

केदार ने मैच के बाद कहा कि ‘भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा से रोमांचक रहता है और खासकर जब मैच के बाद आप जीतने वाली तरफ हैं तो और अच्छा एहसास होता है.’

अपनी गेंदबाज़ी पर केदार बोले कि ‘मैं मैच से पहले प्रेक्टिस सेशन में एक-दो ओवर डाल देता हूं. लेकिन अगर मैं ज्यादा गेंदबाज़ बनने की कोशिश करूंगा तो जो कुछ है कही वो भी ना छूट जाए.’

हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद केदार ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए अपने 9 ओवरों के स्पेल में महज़ 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जिनमें पाकिस्तानी कप्तान सरफराज़ अहमद, आसिफ अली और शादाब खान शामिल रहे.

इसके साथ ही एक पत्रकार के विराट को लेकर सवाल पर केदार ने मज़ाकिया लहज़े में कहा कि जब विराट टीम में रहते हैं तो बल्लेबाज़ी कम ह आती है क्योंकि वो खुद तो आउट होते ही नहीं हैं. इसके साथ केदार ने ये भी कहा कि ‘लेकिन वो हमारी टीम की बैकबोन हैं.’

कप्तान रोहित ने भी केदार जाधव की गेंदबाज़ी की भी जमकर तारीफ की और कहा, ‘केदार अपनी गेंदबाज़ी पर काम कर रहा है. वो अपनी गेंदबाज़ी को बहुत गंभीरता से लेता है जो कि टीम के लिए बहुत अच्छा है. साथ ही हमें बतौर बोनस विकेट्स भी मिल रहे हैं. हार्दिक पांड्या की चोट के बाद बीच के ओवरों में उसकी गेंदबाज़ी बहुत अहम हो गई थी.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch