Saturday , November 23 2024

छत्तीसगढ़: जूनियर डॉक्टर ने घोषित किया मृत, पोस्टमार्टम के दौरान जिंदा हुई महिला

नई दिल्ली/रायपुर। प्रदेश के रायपुर शहर के एक अस्पताल में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मेकाहारा अस्पताल प्रबंधन ने एक महिला को मृत बताकर पंचनामा के लिए भेज दिया, जिसके बाद पता चला कि महिला जीवित है. ये बात उजागर होते ही अस्पताल में सनसनी फैल गई और आनन-फानन में महिला को वापस एडमिट किया गया.

महिला का नाम चमारिन बाई है जो कि रायगढ़ से इलाज कराने के लिए 15 तारीख को मेकाहारा लायी गयी थी. चमारिन बाई की उम्र 50 साल है और एक सड़क दुर्घटना के बाद उसके सिर में दर्द रहने लगा था, जिसके इलाज के लिए ही महिला यहां पहुंची थी.

जूनियर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित करके मर्ग कायम कर दिया, लेकिन उसके कुछ ही देर बाद सीनियर डॉक्टर ने देखा कि महिला जीवित है. सुबह मेकाहारा जब पुलिसकर्मियों ने पूछा कि मर्ग कायम होने के बाद भी अब तक बॉडी को पंचनामा के लिए क्यों नहीं भेजा गया है, जिसके बाद ये पूरा मामला सामने आया. अस्पताल प्रबंधन पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बच रहा है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch