Saturday , November 23 2024

Asia Cup 2018 Live: कमबैक मैन जडेजा ने लिया तीसरा विकेट, बांग्लादेश को 65 के स्कोर पर पांचवां झटका

दुबई। एशिया कप-2018 में आज (21 सितंबर, शुक्रवार) से सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो गए हैं. भारत ने सुपर-4 के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश को बैटिंग का न्योता दिया है. दूसरी ओर, अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है.
कमबैक मैन जडेजा ने लिया तीसरा विकेट, बांग्लादेश को 65 के स्कोर पर पांचवां झटका 
14 महीने बाद वनडे मुकाबले में उतरे रवींद्र जडेजा ने तीसरा विकेट ले लिया है. उन्होंने बांग्लादेश की सबसे बड़ी उम्मीद मुशफिकुर रहीम को पवेलियन लौटा दिया है. बांग्लादेश: 65/5 

धोनी की शानदार स्टंपिंग 
महेंद्र सिंह धोनी ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर मुशफिकुर रहीम को स्टंप किया. आउट की अपील होने पर मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद मांगी. इस बेहद करीबी मामले में फैसला रहीम के पक्ष में गया. बांग्लादेश: 60/4 

बांग्लादेश ने डीआरएस गंवाया
मोहम्मद मिथुन ने डीआरएस लिया, लेकिन नतीजा नहीं बदला. बांग्लादेश ने डीआरएस गंवाया. बांग्लादेश: 60/4 

बांग्लादेश को चौथा झटका
रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश का एक और विकेट झटक लिया है. उन्होंने मोहम्मद मिथुन को एलबीडब्ल्यू किया. बांग्लादेश: 60/4 

10 ओवर के बाद 44 रन 
बांग्लादेश ने पहले 10 ओवर में 44 रन बनाए हैं. उसने तीन विकेट भी गंवा दिए हैं. लिटन दास, नजमुल हुसैन और शाकिब अल हसन आउट हो चुके हैं. भुवनेश्वर, बुमराह और जडेजा ने एक-एक विकेट लिए हैं. बांग्लादेश: 44/3 

जडेजा ने शाकिब को आउट किया 
शाकिब अल हसन बांग्लादेश पर बने दबाव को हटाने के लिए तेजी से बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने जडेजा की गेंद को हवा में स्वीप किया और शिखर धवन द्वारा लपके गए. बांग्लादेश: 42/3 

शाकिब और रहीम क्रीज पर 
अब शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम क्रीज पर हैं. यह बांग्लादेश की सबसे भरोसेमंद जोड़ी है. रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाया था. शाकिब इस टूर्नामेंट में बैट के मुकाबले गेंद से ज्यादा कामयाब रहे हैं. बांग्लादेश: 16/2 

बुमराह ने लिया दूसरा विकेट 
जसप्रीत बुमराह ने भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई. उन्होंने नजमुल हुसैन को स्लिप में शिखर धवन के हाथों कैच करवाया. नजमुल सात रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश: 16/2 

भुवनेश्वर ने लिया पहला विकेट 
भुवनेश्वर कुमार ने भारत को पहली कामयाबी दिलाई. उन्होंने लिटन दास को स्क्वेयर लेग बाउंड्री के करीब कैच करवाया. लिटन 7 रन बनाने के बाद केदार जाधव द्वारा लपके गए. बांग्लादेश: 15/1 

बुमराह ने मेडन ओवर फेंका 
जसप्रीत बुमराह ने मेडन ओवर से शुरुआत की है. उनके ओवर में सिर्फ एक रन बना, जो लेगबाई था. बांग्लादेश: 5/0 

जडेजा की 14 महीने बाद वापसी 
रवींद्र जडेजा 14 महीने के बाद वनडे मैच खेल रहे हैं. उन्होंने पिछला मैच 6 जुलाई 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.

पहले ओवर में 4 रन 
बांग्लादेश ने पहले ओवर की समाप्ति पर दो रन बनाए हैं. इसमें एक वाइड गेंद शामिल है. बांग्लादेश: 4/0 

लिटन दास और नजमुल हुसैन ओपनिंग करने उतरे 
बांग्लादेश की ओर से लिटन दास और नजमुल हुसैन ओपनिंग करने उतरे हैं. भारत की ओर से भुवनेश्वर ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.

दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीता 
सुपर-4 के दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीता है. उसने पहले बैटिंग का निर्णय लिया है. यानी,पाकिस्तान पहले बॉलिंग करेगा.

पाक से कभी नहीं जीत सका है अफगानिस्तान 
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक दो वनडे मैच खेले गए हैं. ये दोनों ही मैच पाकिस्तान ने जीते हैं.

टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: 
रोहित शर्मा  (कप्तान), शिखर धवन, अंबति रायुडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसादिक हुसैन, मेहदी हसन, रूबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान. भारत ने टॉस जीता

भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया.  चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है.

दोनों मैच जीतकर सुपर-4 में आया है भारत 
भारतीय टीम ने एशिया कप में अब तक अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. उसने हॉन्गकॉन्ग के बाद पाकिस्तान को हराया. बांग्लादेश और पाकिस्तान ने एक-एक मैच जीते हैं. जबकि, अफगानिस्तान ने भारत की तरह दो मैच जीते हैं. उसने श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों को हराया है. पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग और बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर सुपर-4 में जगह बनाई है.

पिछले 5 में से 2 मैच जीता है बांग्लादेश 
भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले तीन साल में 5 मैच खेले गए हैं. इनमें से भारत ने तीन और बांग्लादेश ने दो मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछला मैच 2017 में खेला गया था, जिसे भारत ने 9 विकेट से जीता है.

भारत ने बांग्लादेश से 33 मैचों में से 27 जीते हैं 
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 33 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से 27 मैच भारत ने जीते हैं. बांग्लादेश को 5 मैचों में जीत मिली.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch