Saturday , November 9 2024

INDvsPAK: शोएब मलिक का कैच लेने के बाद भी धोनी ने क्यों नहीं की आउट की अपील?

दुबई। भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर फोर का मुकाबला चल रहा है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 237 रन ही बनाए हैं. भारतीय गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में बेहतरीन वापसी की.  अच्छी फॉर्म में चल रहे शोएब मलिक और कप्तान सरफराज अहमद (44) ने तीसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़कर पाकिस्तान को मुश्किल से उबारा. बाद में शोएब ने अपने हाथ खोले तो भारत के खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी परेशान होने लगे. लेकिन 43.4 ओवर में बुमराह की एक शानदार गेंद पर शोएब धोनी को कैच थमा बैठे.

धोनी ने नहीं की आउट की अपील
आमतौर पर विकेट के पीछे शिकार करने के बाद धोनी आउट की अपील करते हैं. लेकिन शोएब के मामले में हैरानी वाली बात यही रही कि धोनी ने अंपायर से आउट दिए जाने की अपील नहीं की. दरअसल, बुमराह की गेंद को ग्लांस करते हुए मलिक ने फाइन लेग की ओर खेलने की कोशिश की. गेंद ने किनारा लिया और धोनी ने डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया. इतना ही नहीं, धोनी ने शोएब को रन आउट करने भी कोशिश की. ऐसा करने की कोशिश में जब धोनी की नजर अंपायर पर पड़ी तो देखा कि उन्होंने आउट का इशारा कर दिया है. यही वजह है कि धोनी ने आउट की अपील नहीं की. शोएब मलिक ने 90 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली.

dhoni and Shoaib

पिछले मुकाबले में धोनी ने छोड़ दिया था शोएब का कैच
19 सितंबर को हुए पहले मुकाबले में धोनी ने शोएब मलिक का कैच छोड़कर उन्हें जीवनदान दिया था. 15.6 ओवर में हारिक पंड्या की गेंद पर शोएब मलिक ने बल्ला लगाया और गेंद ने किनारा लिया लेकिन धोनी उसे कैरी नहीं कर पाए थे. उस समय शोएब मलिक 26 रन बनाकर खेल रहे थे. बाद में इस जीवनदान की बदौलत मलिक ने 43 रन की पारी खेली थी. केदार जाधव की गेंद पर रायडू के एक डायरेक्ट थ्रो के चलते शोएब आउट हो गए थे.

 

मुकाबले से पहले शोएब मलिक ने मिलाया धोनी से हाथ
एशिया कप शुरू होने से पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान पाकिस्तान के ऑल राउंडर शोएब मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वह खुद चलकर महेंद्र सिंह धोनी के पास आते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं और धोनी भी उनके मुस्कुराते हुए मिलते हैं. इस दौरान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी भी वहीं मौजूद थे.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch