Monday , May 13 2024

INDvsPAK एशिया कप 2018: पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद कप्तान रोहित ने की खिलाड़ियों की तारीफ

तूफानी फॉर्म में चल रहे शिखर धवन (114) और कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111) की एक और लाजवाब शतकीय पारियों के दम पर छह बार की चैम्पियन भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर रविवार को एशिया कप-2018 के फाइनल में प्रवेश कर लिया.

इस शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश नज़र आए और उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों की तारीफ की.

रोहित ने पाकिस्तान पर एशिया कप में लगातार दूसरी जीत के बाद कहा, ‘हमने लड़कों से कुछ ऐसी ही उम्मीद की थी. इस तरह की कंडीशंस में आकर खेलना बहुत मुश्किल है. लेकिन सभी ने दिखाया कि वो ये कर सकते हैं. हमने अपने पुराने खेल को पीछे छोड़कर आज एक बार फिर से अपने खेल पर ध्यान लगाने के लिए कहा और टीम ने ऐसा ही किया.’

रोहित ने टीम इंडिया के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह की तारीफ में कहा कि वो अब पहले से ज्यादा अनुभवी हो गए हैं. उन्होंने अब काफी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल लिया है और वो अपनी गेंदबाज़ी को समझ लगे हैं. जो कि एक खिलाड़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. वो जानते हैं कि इस विकेट पर किस तरह की फील्ड लगानी है और चीज़ों को बांधे रखना है.’

इसके साथ ही रोहित ने कहा कि भुवी ने अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं स्पिनर्स की जमकर तारीफ करते हुए रोहित बोले कि ‘वो पूरे टूर्नामेंट में शानदार हैं. वो लगातार विकेट ले रहे हैं और जब ऐसा होता है तो आप मैच जीतते हैं. हार्दिक का आउट होना हमारे लिए एक चैलेंज था. जाधव को मिलाकर हम चार स्पिनर्स के साथ खेल रहे हैं. लेकिन इन कंडीशंस में ये सही है. जडेजा भी टीम में वापसी के बाद बेहतरीन खेल रहे हैं.’

वहीं अंत में उन्होंने अपने जोड़ीदार बीती रात के हीरो रहे शिखर धवन की जमकर तारीफ की और कहा ‘मुझे उनसे बात करने की भी ज़रूरत नहीं है. ये ज़रूरी है कि वो जैसा खेलते हैं वैसा खेलते रहे. हमने एक दूसरे के साथ काफी समय बिताया है और हम एक-दूसरे के खेल को अच्छे से जानते हैं.’

इसके साथ ही रोहित ने कहा, ‘हम ये जानते हैं कि पहले 10 ओवर कितने ज़रूरी है. अगर शुरुआती 10 ओवरों में हम अच्छा खेलते हैं तो काम आसान हो जाता है. सबसे ज़रूरी है कि हम लंबा खेलें और वही हमने किया.’

मैच में चार छक्के लगाकर पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की लाइन लेंग्थ खरान के बाद रोहित ने कहा, ‘छक्के लगाना आसान नहीं होता लेकिन जब आते हैं तो फिर अच्छा लगता है. मैं इस तरह के शॉट खेलकर आउट हुआ हूं लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज़ी पर दबाव बनाना ज़रूरी था. उनके पास अच्छा गेंदबाज़ी लाइनअप है इसलिए उन्हें दबाव में लाना ज़रूरी थी. उन्होंने पहले भी हमें परेशान किया है.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch