Saturday , November 9 2024

अंपायरों की गलती पर नाराज धोनी ने कहा- ‘जुर्माना नहीं भरना चाहता हूं’

दुबई। भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप में टाई छूटे मैच में अंपायरों की गलतियों पर अपने विशेष अंदाज में कटाक्ष करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह इस बारे में टिप्पणी करके जुर्माना नहीं भरना चाहते हैं. धोनी और दिनेश कार्तिक को मैदानी अंपायरों – वेस्टइंडीज के ग्रेगरी ब्रेथवेट और बांग्लादेश के अनीसुर रहमान ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया. टीवी रीप्ले से हालांकि साफ लग रहा था कि दोनों अवसरों पर गेंद विकेट पर नहीं लग रही थी.

महेंद्र सिंह धोनी को कामचलाऊ ऑफ स्पिनर जावेद अहमदी ने आउट किया और तब लग रहा था कि गेंद स्टंप के ऊपर से जा रही थी. कार्तिक को मोहम्मद नबी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट देना तो सबसे बड़ी गलती थी क्योंकि तब गेंद लेग स्टंप से काफी बाहर जा रही थी.

केदार जाधव भी दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए और भारत 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 252 रन पर आउट हो गया. इस मैच में टीम की अगुवाई कर रहे धोनी ने मैच के बाद कहा, ”एक दो खिलाड़ी रन आउट हो गए और कुछ अन्य चीजें हैं जिन पर हम बात नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसके लिए मैं जुर्माना नहीं भरना चाहता हूं.”

अंपायरों के फैसले की सार्वजनिक आलोचना करने पर आईसीसी जुर्माना लगा सकती है और इसलिए धोनी ने टिप्पणी करने में सतर्कता बरती. उन्होंने हालांकि अफगानिस्तान की तारीफ की.

धोनी ने कहा, ”उनकी (अफगानिस्तान) क्रिकेट में बहुत सुधार हुआ है. एशिया कप में जिस तरह से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है वह तारीफेकाबिल है और हमने उनकी क्रिकेट का लुत्फ उठाया. इस टीम ने हर विभाग में सुधार किया है.”

धोनी ने कहा, ”उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की. विकेट बाद में धीमा हो गया था लेकिन उन्होंने पूरे मैच में अच्छी गेंदबाजी की और उनकी फील्डिंग भी अच्छी थी.” उन्होंने रोहित शर्मा और शिखर धवन की अनुपस्थिति में पारी का आगाज करने वाले केएल राहुल और अंबाती रायडु की तारीफ की जिन्होंने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.

धोनी ने कहा, ”बल्लेबाजी में हमने बहुत अच्छी शुरुआत की लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ विकेट धीमा होता गया, इसलिए किसी को एक छोर संभाले रखना था. हमें अपने शाट चयन में सुधार करने की जरूरत है. यह अच्छा है कि मैच टाई छूटा लेकिन उन्होंने बहुत अच्छा खेल दिखाया.”

उन्होंने कहा, ”अफगानिस्तान ने बहुत अच्छा खेल दिखाया. इस विकेट पर 250 रन अच्छा स्कोर था. कुछ चीजें हमारे अनुकूल नहीं रही और इसलिए हम हार भी सकते थे इसलिए मैं परिणाम से खुश हूं.” अफगानिस्तान की तरफ से शतक जड़ने वाले मोहम्मद शहजाद हालांकि जीत दर्ज नहीं कर पाने से निराश थे.

उन्होंने कहा, ”मैं बहुत खुश नहीं हूं. हम छह घंटे तक मैदान पर संघर्ष करते रहे और फिर भी हमें अनुकूल परिणाम नहीं मिला लेकिन मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूं. हमें अगले दिन उड़ान पकड़नी है और इसलिए मैंने बेपरवाह होकर बल्लेबाजी करने पर ध्यान दिया. मुझे खुशी है कि मैंने एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ यह पारी खेली.”

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch