लखनऊ/आगरा। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया की भतीजी उमा को आगरा में परिवार समेत जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में रामशंकर कठेरिया की भतीजी उमा और उसकी 1 साल की मासूम बच्ची गंभीर रूप से झुलसी गई है. मामला आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के सेक्टर-11 की है. बताया जा रहा है कि आग से पूरा मकान और सामान बुरी तरह जल गया है. सीसीटीवी फुटैज के आधार पर पुलिस ने इस मामले में गुरुवार (27 जुलाई) को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि घटना बुधवार (26 सितंबर) की देर रात की है. जिस समय ये वारदात हुई, उस समय उमा का परिवार अंदर सो रहा था. जानकारी के मुताबिक, इस वारदात को लेकर पुलिस ने पड़ोस में ही रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम संजय शर्मा बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि संजय शर्मा और उमा के बीच पैसों का लेन-देन चल रहा था, जिसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ है. हालांकि पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है.
पीड़ित परिवार ने बताया कि देर रात जिस वक्त ये वारदात हुई सब सो रहे थे, तभी उचनाक दम घुटने लगा. जागकर देखा तो घर में आग लगी हुई थी. किसी तरह जान बचाकर सभी छत पर भागे और पड़ोसियों की मदद से छत से कूदकर अपनी जान बचाई और लोगों की मदद से आग को बुझाई और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटैज में जो शख्स दिखाई दे रहा है. वो गुरुवार सुबह ये सारा मंजर देखने के लिए घटना स्थल पर पहुंचा था. फुटैज देखकर जब लोगों ने आरोपी की पहचान की, तो उसे गिरफ्तार किया गया. पीडित परिवार ने मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामाले के और पहलू भी खंगाल रही है.