Friday , November 22 2024

BB12: विकास गुप्ता ने दिखाया कंटेस्टेंट्स को आइना, जानें किसे लगाई लताड़?

बिग बॉस 12 को 10 दिन हो चुके हैं. सभी कंटेस्टेंट ने अपना असली रूप दिखा दिया है. कौन अब तक कैसा खेला और दर्शक पर उसने क्या असर छोड़ा, ये बताने एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता घर में पहुंचे थे. उन्होंने सभी के पास जाकर उसके खेल की सच्चाई बताई. जानें किससे क्या कहा.

नेहा: आपको मैं बहुत पहले से जानता हूं, लेकिन बहुत अच्छा खेल रही हैं, लेकिन आप खेल में लीड नहीं कर रही हैं, आप कहीं भी दिखाई नहीं देती हैं.

सृष्ट‍ि: आप जो सेलेब्र‍िटी नहीं हैं, उसे कुछ समझती ही नहीं है. आप सिर्फ अपने में खोई रहती हैं. बाहर आपका चेहरा कुछ और है और यहां कुछ और.

उर्वशी: आप अच्छा खेल रही हैं. आपने अपनी टीम के खिलाफ जाकर दूसरों आइना दिखाया ये बड़ी बात है.

श्रीसंत: आप एक स्पोर्ट्समैन हैं, कैसे आप खेल से भाग सकते हैं. आपको खुद ही समझ नहीं आ रहा कि आप किस तरह खेल रहे हो. मैंने भी घर से भागने की कोशिश की थी, लेकिन फिर इमोशनल हो गया और बाद में खेल समझ आया.

करणवीर: आप घर वालों को एडवाइज देते रहते हैं, लेकिन ये नहीं पता कि वो मान भी रहे हैं या नहीं. आप कुछ कर रही नहीं रहे हो.

सबा-सोमा: आप दोनों में एक सच्चाई दिखती है. आप लड़ती भी बहनों की तरह ही हैं; मेरी मां भी आपकी तारीफ करती हैं. आप एक-दूसरे के लिए खड़ी रहती हैं.

जसलीन: जब आप शो के अंदर आए थे तो बहुत सवाल उठे थे, लेकिन अब आपको यूथ पसंद कर रहे हैं. प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है.

अनूप जलोटा: विकास गुप्ता ने कि उर्वशी तमाम चीजें बोल रही थी, लेकिन आप तक जो पहुंचा उसे आपने कंफर्म भी नहीं किया और मान लिया. आप घर के बड़े आपको जिम्मेदारी दिखाना चाहिए.

सौरभ: कोई जिम्मेदारी नाम ही चीज आपमें नहीं है. आप न तो एक्ट‍िविटी कर रहे हैं और न टास्ट.

निर्मल: आप पुलिस वर्ग को रिप्रेंट कर रहे हैं. सही और गलत पर आपको बोलना चाहिए.

रॉमिल:  आप वकील हैं. आपको चीजों को समझना चाहिए.  आपने खुद मिर्च का इस्तेमाल किया और फिर छिपा दिया. ये गलत है.

दीपक: बहुत खुश था कि आप अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन बाद में आपने सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करना छोड़ दिया.

दीपिका: पता है मुझे आप अपनी जिम्मेदारी के कारण आई हो. आप वीक नहीं हो सकती. आप चार लोगों में खोने लगी हैं. मजबूत बने रहिए.

कृति-रोशमी: आप जबरन दूसरों के मामले में क्यों घुसने की क्या जरूरत है. एक के चक्कर में दूसरा भी जाएगा.

शिवाशीष: आपको बोलने की बीमारी है. कुछ लोग कहते हैं कि आप फेक हैं. पहले लड़ते हो, फिर पानी पीते हो, गले मिल लेते हो, तो लड़ते ही क्यों हो.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch