Saturday , November 23 2024

LIVE: सर्जिकल स्ट्राइक के 2 साल पूरे, जोधपुर में शहीदों को पीएम ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। 28-29 सितंबर, 2016 की रात को जब भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया था, तब पूरी दुनिया हैरान थी. देश ने सेना के जवानों के इस पराक्रम पर गर्व किया था. आज उस घटना को दो साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री जोधपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी जोधपुर में ही प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.

इस दौरान तीनों सेना के प्रमुख कमांडो भी मौजूद रहेंगे. रक्षा मंत्री और रक्षा राज्य मंत्री भी इस मौके पर उपस्थित होंगे. 29 और 30 सितंबर को आम जनता के लिए इस प्रदर्शनी को खोल दिया जाएगा. इसके बाद आम जनता भी वहां जाकर देख सकती है.

पीएम मोदी आज शुक्रवार को जोधपुर में तीनों सेनाओं के टॉप कमांडर्स को संबोधित करेंगे. इसके बाद जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर 28 सितंबर को तीनों सेना के प्रमुख सहित टॉप कमांडर्स की संयुक्त कॉन्फ्रेंस भी होगी. इसके तहत देश में कई स्थानों पर तीन दिनों तक सर्जिकल स्ट्राइक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. इसमें सेना के हथियार और अन्य सैन्य उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे.

गौरतलब है कि गुरुवार को ही रक्षा मंत्रालय ने सर्जिकल स्ट्राइक का नया वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में सेना के जवानों की शौर्यगाथा को दिखाया गया है. आपको बता दें कि भारत ने 28 और 29 सितंबर 2016 की रात को नियंत्रण रेखा के पार जाकर सात आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. यह सेना की उन आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई थी, जो नियंत्रण रेखा के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की तैयारी कर रहे थे.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch