Tuesday , July 1 2025

नाना पाटेकर के साथ शूटिंग में बिजी हैं अक्षय कुमार, इधर ट्विंकल खन्ना ने किया तनुश्री का सपोर्ट

नई दिल्‍ली। लंबे समय से सिनेमा से दूर रह रहीं तनुश्री दत्ता के एक बयान ने इन दिनों बॉलीवुड में सनसनी मचा रखी है. तनुश्री दत्ता ने दिग्‍गज एक्‍टर नाना पाटेकर पर ‘हॉन ओके प्‍लीज’ फिल्‍म की शूटिंग के दौरान शोषण करने का आरोप लगाया है. इसी आरोप के साथ ही तनुश्री ने दो दिन पहले दिए इस इंटरव्‍यू में यह भी कहा था कि ‘अगर अक्षय कुमार और रजनीकांत जैसे बड़े एक्‍टर भी उसके साथ काम करते हैं तो हम यहां बदलाव की आखिर क्‍या उम्‍मीद कर सकते हैं?’ लेकिन जहां अक्षय कुमार अपनी नई फिल्‍म ‘हाउसफुल 4’ में भी नाना पाटेकर के साथ काम कर रहे हैं, वहीं अक्षय की पत्‍नी और लेखिका ट्विंकल खन्ना अब तनुश्री के सपोर्ट में उतर गई हैं.

दरअसल हाल ही में तनुश्री दत्ता ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में बताया कि कैसे एक फिल्‍म की शूटिंग के दौरान एक्‍टर नाना पाटेकर ने उनके साथ शोषण करने की कोशिश की. तनुश्री ने कहा कि दुखद है कि जब उन्होंने ये मुद्दा 10 साल पहले उठाया था तो किसी ने इंडस्‍ट्री में उनका साथ नहीं दिया था. तनुश्री के इस इंटरव्‍यू के बाद से
ही कई लोग जहां उनका समर्थन कर रहे हैं तो कई उनके विरोध में भी उतर आए हैं. लेकिन इस बीच एक फीमेल जनर्लिस्‍ट ने कई ट्वीट कर तनुश्री के बातों की न केवल पुष्‍टी की है बल्कि यह भी साफ कि है कि कैसे तनुश्री इस घटना के बाद परेशान हो गई थीं.

तनुश्री के आरोपों को नाना पाटेकर ने किया खारिज, कहा- 'कानूनी कार्रवाई कर सकता हूं'

इस जर्नलिस्‍ट ने कई ट्वीट कर उस समय की घटना बयां की है. ऐसे में ट्विंकल खन्ना ने अपने एक ट्वीट करते हुए इस जर्नलिस्‍ट के ट्वीट्स की सीरीज शेयर करते हुए लिखा है, ‘तनुश्री दत्ता पर कोई भी टिप्‍पणी करने से पहले कृपया ट्वीट्स की इस सीरीज को पढ़िए. शोषणमुक्‍त माहौल में काम करना हर महिला का अधिकार है और इसके बारे में बात कर इस बहादुर लड़की ने उस तरफ एक बड़ा कदम उठाया है जो हम सब के काम आएगा.’

tanushree dutta

बता दें कि अक्षय कुमार, नाना पाटेकर के  साथ फिल्‍म ‘वेलकम’ में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा इन दिनों फिल्‍म ‘हाउसफुल 4’ की कास्‍ट में भी नाना शामिल हैं. वहीं रजनीकांत फिल्‍म ‘काला’ में नाना के साथ दिखे है. तनुश्री ने कहा, ‘हीरोइनों के रोल की कास्टिंग होती है तो वो एक्‍टर करते हैं, कास्टिंग डायरेक्‍टर सिर्फ बाकी के साइड के किरदारों की कास्टिंग करता है. जो टॉप लीड की एक्‍ट्रेस होगी, उसे सिर्फ एक्‍टर ही कास्‍ट करेगा.’ उन्‍होंने आगे कहा कि अगर अक्षय कुमार और रजनीकांत जैसे बड़े एक्‍टर भी उसके साथ काम करते हैं तो हम यहां बदलाव की आखिर क्‍या उम्‍मीद कर सकते हैं?’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch