Friday , November 22 2024

INDvsBAN LIVE: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, दिनेश कार्तिक को मेहमूदुल्लाह ने किया आउट

दुबई। एशिया कप के फाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में टीम इंडिया का चौथा विकेट दिनेश कार्तिक के रूप में गिरा. कार्तिक मेहमूदुल्लाह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. दिनेश पारी के 31वें ओवर पर 37 रन बनाकर आउट हुए.

कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद लगे टीम इंडिया को झटके के बाद दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी ने टीम इंडिया की पारी को संभालते हुए 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली. दोनों ने 29 ओवर तक दिनेश कार्तिक 37 रन और धोनी 28 रन बना चुके थे.  भारत: 134/3 (29 ओवर)

टीम  इंडिया के 100 रन 24वें ओवर में बन गए. टीम की पहले पचास रन 52 गेंदों पर दूसरे पचास 89 गेंदों  पर आए. भारत का 100वां रन धोनी ने चौके से पूरा किया.  भारत: 105/3 (24 ओवर)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम की उम्मीदें अब दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी पर टिकीं हैं. पारी के20 ओवर तक दिनेश कार्तिक 19 और धोनी 3 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत: 90/3 (20 ओवर)

टीम इंडिया को बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान रोहित शर्मा अपने अर्धशतक से चूककर आउट हो गए. रोहित को नजमुल के हाथों रुबैल ने 48 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. भारत: 83/3 (17 ओवर)

15 ओवर तक टीम इंडिया ने दो विकेट गंवाने के साथ 79 रन बना लिए थे. इनमें कप्तान रोहित के 47 रन हो गए थे. रोहित 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट होते बचे. दिनेश कार्तिक 13 रन बना चुके थे. भारत: 79/2 (15 ओवर)

पहले 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 57 रन हो गया था. इसमें से कप्तान रोहित शर्मा  के 36 रन थे. रोहित के साथ दिनेश कार्तिक (3) बल्लेबाजी कर रहे थे.  भारत: 57/2 (10 ओवर)

अंबाती रायडू के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा. रायडू केवल 2 रन बनाकर कप्तान मुर्तजा की गेंद पर विकेट के पीछे रहीम के हाथों  आउट हुए . भारत: 48/2 (8 ओवर)

टीम इंडिया को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा. पारी के 5वें ओवर में शिखर 15 रन बनाकर नजमुल इस्लाम की गेंद पर मिड ऑफ पर सौम्य सरकार को कैच देकर आउट हुए. धवन की जगह अंबाती रायडू बल्लेबाजी करने आए थे.  भारत: 35/1 (5 ओवर)

टीम इंडिया की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ने की. धवन ने टीम का पहला चौका लगाया. इसके बाद रोहित भी पीछे नहीं रहे उन्होंने भी चौका लगा दिया. भारत: 10/0 (1 ओवर)

बांग्लादेश की पारी 222 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश का आखिरी विकेट रुबेल हुसैन के रूप में गिरा. रुबैल को जसप्रीत बुमराह ने शून्य पर आउट किया.  इससे पहले सौम्य सरकार रन आउट होकर पवेलियन वापस लौटे. बांग्लादेश की पूरी टीम 48.3 ओवर में ही आउट हो गई. बांग्लादेश: 222/10 (48.3 ओवर)

बांग्लादेश का 8वां विकेट नजमुल इस्लाम के रूप में गिरा.  उन्हें मनीष पांडे ने रन आउट कराया. नजमुल 7 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश: 213/8 (47 ओवर)

बांग्लादेश के 200 रन 45 वें ओवर में बने. टीम के तब तक 7 विकेट गिर चुके थे. सौम्य सरकार के साथ नजमुल इस्लाम क्रीज पर मौजूद थे.  बांग्लादेश: 202/7 (45 ओवर)

बांग्लादेश का 7वां विकेट कप्तान मसरेफी बिन मुर्तजा के रूप में गिरा. मुर्तजा को कुलदीप यादव ने 7 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.  बांग्लादेश: 196/7 (43 ओवर)

बांग्लादेश को बड़ा झटका कुलदीप यादव ने लिटन दास का विकेट लेकर दिया. लिटन को आउट देने में थर्ड अंपायर ने काफी समय लगाया. दास 117 गेंदों पर 121 रन बनाकर आउट हुए जिसमें उन्होंने 12 चौके और दो छक्के लगाए. बांग्लादेश: 188/6 (41 ओवर)

बांग्लादेश की रनों की धीमी गति को थोड़ी रफ्तार मिली लेकिन 40 ओवर तक टीम का स्कोर 178 रन ही हो सका. हालाकि 33वें ओवर के बाद बांग्लादेश का कोई विकेट नहीं गिरा था. लिटन दास 111 और सौम्य सरकार 18 रन बनाकर खेल रहे थे.  बांग्लादेश: 178/5 (40 ओवर)

35 ओवर तक आते आते बांग्लादेश के रनों की रफ्तार धीमी पड़ने लगी. हालाकि लिटन दास शतक लगा चुके थे, लेकिन उन्हें कोई खास साथ नहीं मिला. 18वें ओवर में 100 रन बनने के बाद बांग्लादेश के 150 रन 32वें ओवर में पूरे हुए. इसके बाद 35 ओवर तक 5 विकेट भी गिर गए. 35 ओवर तक टीम के शतकवीर लिटन दास तो क्रीज पर थे. लेकिन टीम का स्कोर  160 ही पहुंच सका. बांग्लादेश: 160/5 (35 ओवर)

बांग्लादेश का पांचवा विकेट मेहमूदुल्लाह के रूप में गिरा जब उन्हें कुलदीप यादव की गेंद पर बुमराह ने उनका कैच पकड़ा. मेहमूदुल्लाह  16 गेंदों पर केवल 4 रन बना सके. बांग्लादेश: 152/5 (33 ओवर)

लिटन दास ने शानदार बल्लेबाजी कर अपने वनडे करियर का पहला शतक लगा दिया. लिटन ने केवल 87 गेंदों पर पारी के 29वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. बांग्लादेश: 145/4 (29 ओवर)

केदार जाधव को मैच में दूसरी सफलता मिली जब उन्होंने रहीम को केवल 5 रन के निजी स्कोर पर बुमराह के हाथों कैच आउट कराया. बांग्लादेश: 138/3 (27 ओवर)

टीम इंडिया को दूसरी सफलता पारी के 24 ओवर में मिली जब युजवेंद्र चहल ने कायेस का विकेट लिया. कायेस केवल दो रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. कायेस ने रिव्यू भी लिया, लेकिन वह भी उनके काम नहीं आया. चहल का यह ओवर मेडन था. बांग्लादेश: 128/2 (21 ओवर)

Chahal

21वें ओवर में टीम इंडिया को पहली सफलता गोल्डन आर्म केदार जाधव ने मेहदी हसन का विकेट लेकर दिलाई. मेहदी को जाधव की गेंद पर रायडू ने कवर पाइंट पर लपका. मेहदी 59 गेंदो ंपर 32 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश: 120/1 (21 ओवर)

20 ओवर तक भारतीय गेंदबाजी बांग्लादेश की पारी पर लगाम कसने में नाकाम रहे. लिटन दास और मेहदी हसन ने अपनी शानदार पारी जारी रखते हुए 18 ओवर में ही टीम  का स्कोर 100 के पार कर दिया था. लिटन दास 73 रन और मेहदी हसन 27 रन बना चुके थे.  बांग्लादेश: 102/0 (18 ओवर)

पहले 15 ओवर में टीम इंडिया के गेंदबाज बांग्लादेश का कोई विकेट नहीं गिरा सके. 15 ओवर तक लिटन दास ने तेजी से रन बनाते हुए 59 रन बना लिए थे  और मेहदी हसन 25 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे. बांग्लादेश: 86/0 (15 ओवर)

लिटन दास के अर्धशतक बनने के फौरन बाद ही टीम इंडिया को विकेट हासिल करने का मौका मिला जब युजवेंद्र चहल ने जडेजा की गेंद पर मिडविकेट पर लिटन दास का कैच छोड़ दिया. इससे ठीक एक गेंद पहले ही ने लिटन दास ने 12वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. लिटन ने 6 चौकों और 2 छक्कों के साथ 34 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया. बांग्लादेश: 74/0 (12 ओवर)

Liton Das 50
लिटन दास ने तेजी से खेलते हुए शानदार अर्धशतक लगाया . (फोटो : IANS)

पहले 9 ओवर के बाद बांग्लादेश की पारी की गति में कमी आई भुवनेश्वर कुमार ने 10ओवर में वापसी करते हुए केवल एक रन दिया. दस ओवर तक लिटन दास 47 रन और मेहदी हसन 16 रन बनाकर खेल रहे थे. बांग्लादेश: 65/0 (10 ओवर)

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआती ओवरों में तेजी से बल्लेबाजी की. लिटन दास ने तेज गेंदबाजों की खबर लेने के बाद स्पिनर युजवेंद्र चहल का स्वागत दो छक्कों से किया और 8 ओवर में टीम का स्कोर 50 के पार कर दिया. 8ओवर तक लिटन दास 41 और मेहदी हसन 15 रन बनाकर खेल रहे थे.  बांग्लादेश: 58/0 (8 ओवर)

पहले 5 ओवर में लिटन दास ने तेजी से रन बनाए. पांच ओवर के बाद लिटन दास 18 गेंदों पर 22 रन बना चुके थे. वहीं मेहदी हसन ने 12 गेंदों पर 9 रन बनाए. दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को भारत के तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को खेलने में कोई दिक्कत नहीं आई.  बांग्लादेश: 33/0 (5 ओवर)

रोहित शर्मा ने जीता था टॉस 
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा ने टॉस जीतने की वजह बताई. उन्होंने कहा, “हमारी टीम इससे पहले पूरे टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी कर मैच जीते हैं. बोर्ड्स पर रन बनाना अहम है, लेकिन हमने टूर्नामेंट में पहले फील्डिंग कर काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि हमें बदलाव करने की जरूरत है. हमारी गेंदबाजी काफी शानदार रही है. अब केवल एक ही कदम बचा है.”

केवल एक बदलाव किया है बांग्लादेश ने
बांग्लादेश इस मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतर रही है. टीम में एक ही बदलाव है मोमिनुल की जगह नजमुल इस्लाम खेल रहे हैं. टीम के कप्तान मशरेफी मुर्तजा ने टॉस हारने के बाद कहा, “पिछले मैचों में बढ़िया प्रदर्शन के लिए लड़कों को श्रेय जाता है. आज एक और बड़ा मैच है, लेकिन हमें दबाव हटाना होगा, जमकर खेलना होगा और आखिरी गेंद तक लड़ना होगा. उनके (भारत) के बेस्ट टीम होने की वजहें हैं. हमारे पास बड़ा मौका है लेकिन फाइनल में हमेशा दबाव होता है, इसलिए हम मैदान में जाकर खेलेंगे और जीत की उम्मीद करेंगे.”

टीम इंडिया में हुए 5 बदलाव
भारत ने पिछले मैच में रोहित शर्मा, शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया था. यह सभी इस मैच में वापस आ गए हैं. लोकेश राहुल, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, दीपक चहर, मनीष पांडे टीम से बाहर किए गए हैं.

टीमें : 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडु, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह

बांग्लादेश:
बांग्लादेश: मसरेफी बिन मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, लिट्टन कुमार दास, मुशफिकुर रहीम,  महमुदुल्लाह,  मेहदी हसन मिराज , रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, सौम्या सरकार,  इमुरूल कायेस, नजमुल इस्लाम

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch