Saturday , November 9 2024

ASIA CUP के इतिहास में सबसे सफल है भारत, इन 7 मौकों पर किया कमाल

दुबई। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को एशिया कप 2018 के फाइनल मुकाबले में मात दे दी है. इसी के साथ ही भारत ने 7वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. भारत इससे पहले 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 में एशिया कप का चैंपियन बन चुका है. एशिया कप के इतिहास में भारत ही एक ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा 7 बार यह खिताब अपने नाम किया है.

इन 7 मौकों पर भारत बना एशिया का किंग

1984 एशिया कप: भारत चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका को 2-0 से हराया

1988 एशिया कप: भारत चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

1990/91 एशिया कप: भारत चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

1995 एशिया कप: भारत चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया

2010 एशिया कप: भारत चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका को 81 रन से हराया

2016 एशिया कप: भारत चैंपियन, फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

2018 एशिया कप: भारत चैंपियन, फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया

दुबई में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 48.3 ओवर में 222 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और भारत को जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल करते हुए बांग्लादेश को धूल चटा दी.

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (48) सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने अपनी पारी में 55 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों के अलावा इतने ही छक्के लगाए. दिनेश कार्तिक ने 37 और महेंद्र सिंह धोनी ने 36 रन बनाए. केदार जाधव ने चोट के बाद भी 27 गेंदों में 23 रनों की नाबाद पारी खेली.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch