Saturday , November 23 2024

विवेक तिवारी हत्याकांडः 48 घंटे में आरोपी सिपाही की पत्नी के खाते में आए 5 लाख

लखनऊ। लखनऊ में एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मारने वाले आरोपी बर्खास्त सिपाही प्रशांत चौधरी की पत्नी के खाते में लगातार रकम जमा कराई जा रही है। 100 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक रकम ऑनलाइन भेजी गई है और कई खाते भी सामने आए हैं। इस मामले में खुफिया विभाग खाते की जानकारी करने में लगा है।

यूपी पुलिस के बर्खास्त सिपाही प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी मेरठ की रहने वाली है। किनौनी शुगर मिल के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में राखी के नाम का खाता है। प्रशांत की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी के बाद राखी के बैंक खातों की सूचना सार्वजनिक की गई। खाते में पहले मात्र 447.26 रुपये बैलेंस था।

अचानक इस खाते में 100 रुपये से लेकर पांच सौ रुपये, एक हजार और ज्यादा रकम 30 सितंबर और एक अक्टूबर को ट्रांसफर की गई। एक अक्टूबर की सुबह तक इस खाते में 5.28 लाख रुपये जमा हो गए। हालंकि बैंक के अफसर इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

सूत्रों की मानें तो पूरे मामले में खुफिया विभाग ने आला पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों और शासन को पूरी जानकारी और खाते की डिटेल भेजी है।

खुफिया विभाग और पुलिस इसकी जांच कर रहे हैं कि वो कौन लोग हैं, जो इस खाते में पैसा जमा करा रहे हैं और क्यों करा रहे हैं। सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी सूचनाओं के बारे में पुलिस ने खाते की पड़ताल की तो यह चौकाने वाली जानकारी सामने आई।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch